भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं.
एक ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक उनसे पहले सिर्फ 5 भारतीय खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बनाने में कामयाब हुए हैं, महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी 13 साल के लंबे करियर में धोनी ऐसा करने वाले भारत की ओर से 6वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
धोनी वनडे मैच का तिहरा शतक लगाएंगे
भारतीय वनडे टीम के फिनिशर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब तक 299 वनडे मैच खेल चुके हैं वर्तमान में भारतीय टीम श्रीलंका के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है जिसका चौथा मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा. जाहिर सी बात है महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे जैसे ही वह मैदान में उतरेंगे तो उनके लिए ये मैच बेहद खास होगा क्योंकि वह अपना 300वां मैच खेलेंगे.
धोनी से पहले भारत के 5 खिलाड़ी कर चुके है ये कारनामा
शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी जिस समय मैदान पर खेलने के लिए जाएंगे तो उनका यह 300वा मैच होगा जोकि धोनी के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी किंतु धोनी से पहले भारत के पांच खिलाडी 300 वनडे मैच खेलने का कारनामा कर चुके हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आते हैं जिन्होंने 463 मैच खेले हैं, उनके बाद राहुल द्रविड 344, मोहम्मद अजरुद्दीन 334, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 311, मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह 304 मैच खेल चुके हैं.
हालांकि पिछले कुछ दिनों से धोनी के प्रदर्शन पर उंगलियां उठाए जा रही थी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टीम में लेने से पहले चयनकर्ताओं ने भी चेतावनी भी दी थी. अगर आपने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया तो आपको टीम से बाहर कर दिया जाएगा किंतु अभी तक खेले गए तीन मैचों में धोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.