क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है और यदि आप भारत में होने वाले वार्षिक उत्सव यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सपोर्ट करते हैं और उसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशी से झूम उठने वाली खबर है क्योंकि आईपीएल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे बल्कि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की कप्तानी भी करेंगे इसकी पुष्टि टीम डायरेक्टर जॉर्ज जॉन ने की है.
आईपीएल 2015 के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था दोनों टीम के खिलाड़ी 2016 और 2017 के आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए खेले किन्तु दोनों पर लगा हुआ प्रतिबन्ध हट गया है. इस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में आ गए हैं और 2018 में अपनी कप्तानी में जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल टीम अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
सीएसके के डायरेक्टर ने फिर से जताया धोनी पर विश्वास
चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के डायरेक्टर जॉर्ज जोन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स में वापस आ चुके हैं और वही टीम की कमान संभालेंगे इस बात की हमें बेहद खुशी है और हमें विश्वास है धोनी की कप्तानी में हमारी टीम अच्छा खेल दिखाएगी. इससे ज्यादा हम और कुछ सोच भी नहीं रहे इस प्रकार धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि उनकी जो काबिलियत है कप्तानी करने कि वह किसी अन्य दूसरे खिलाडी के अंदर नहीं है.
एमएस धोनी का आईपीएल में बतौर कप्तान रिकॉर्ड
जब से आईपीएल संस्करण का शुभारंभ हुआ था तब से महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं और लगातार वह टीम के कप्तान भी रहे उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 132 में से 79 मैच जीते हैं उनकी जीत का प्रतिशत 60 से भी ज्यादा रहा है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया जबकि इकलौती एक ऐसी टीम है चेन्नई सुपरकिंग्स जो आईपीएल के हर संस्करण के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई.
अगर धोनी की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल के इतिहास में 159 मैच खेले है 37.88 के औसत से धोनी ने 3561 रन बनाए जिनमें महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से 17 अर्धशतक भी निकले.