ओडिशा के कालाहांडी जिले में मिड डे मील खाने से कथित रूप से चार अलग-अलग प्राइमरी स्कूलों के 150 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों की बिगड़ती हालत को देखकर बच्चो को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बच्चों की बिगड़ती हालत को देखकर परिजनों में गुस्सा व्याप्त है मगर समझदारी की बात यह है कि अभी तक परिजनों द्वारा किसी भी अनैतिक कार्य को अंजाम नहीं दिया गया है.
[Image Source: ANI]
कालाहांडी के जिलाधिकारी अंजन कुमार मलिक ने तुरंत घटना की जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया है कि कौन इस घटना का असल जिम्मेदार है इस बात का वह पता लगा कर रहेंगे और साथ ही भरोसा दिलाया है की अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा जो भी गुनहगार मिलेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.
Odisha: Over 150 students of 4 primary schools fell ill after consuming mid-day meal in Kalahandi's Lanjigarh y'day, DM orders probe pic.twitter.com/SxUj2Df0YQ
— ANI (@ANI) September 15, 2017
मौजूदा अधिकारियों ने यह भी कहा है लांजीगढ़ ब्लॉक के 175 से ज्यादा स्कूलों को एक ही ट्रस्ट द्वारा खाना बनाकर अलग-अलग गाड़ियों में सप्लाई किया जाता है इसलिए अभी इस बात को बिल्कुल क्लियर कर पाना संभव नहीं है कि गलती किसकी है.
मगर जिलाधिकारी अंजन कुमार मलिक ने यह साफ कर दिया है कि गलती चाहे किसी की भी हो अधिकारियों की हो या ड्राइवर की हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. जिलाधिकारी अंजन कुमार मलिक ने इस मामले की जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है और परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होगा