नव वर्ष एक उत्सव की तरह पूरे विश्व में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तिथियों तथा विधियों से मनाया जाता है। किसी को पिछला साल अच्छा नही जाता है । किसी को अच्छा जाता है । लेकिन नये साल में हर आदमी आपना कुछ ना कुछ संकल्प बना देता है की ये साल मुझे ये करना है । और उसी तरह काम पे लग जाता है ।
नयी साल आने का इंतजार करता है । कोई नया साल केक काटकर मनाता है । तो कोई मंदिर जाकर भगवान को आने वाला साल अच्छा जाने के लिये प्राथना करता है । कोई लोग समंदर किनारे घुमने जाते है । मुंबई एक सपनों का शहर है और हर कोई मुंबई के सपनों में खो जाता है । यहां की लाइफ फास्टेस्ट लाइफ है । लेकिन नया साल मनाने के लिये हर कोई त्यार रहता है । नये साल के स्वागत के लिये मुंबई के लोग मुंबई के रोड पर चलते है उसमें से कई जगह की हम बात करे तो गिरगाव चौपाटी, जुहू चौपाटी, गेट वे ऑफ इंडिया, सी लिंक, बांद्रा ब्यान्ड स्टँड, गोराई बीच, मरीन ड्राइव, यहां लोग घुमते है ।
इसी बात को मद्देनजर रखकर मुंबई के बीईएसटी बस 31 दिसम्बर को रात 10 बजे से यात्रियों के लिये 20 ज्यादा बस की सेवा चालू कर दी गयी है । मध्य रेल और पश्चिम रेल, हार्बर रेल ने कल्याण ते सीएसएमटी, चर्चगेट ते विरार, पनवेल से सी एस टी, की मध्य रात से ज्यादा लोकल चलायी जायेगी इसमें यात्रियों को नये साल जोश और हर्ष उल्लास से मनाने के लिये यह निर्णय सरकार ने लिया है ।
मुंबई में नये साल में कुछ मुसीबत ना आये इसलिये 30000 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मचारीओ को तैनात किया है । और संदेहजनक जगह पर पुलिस द्वारा चेकिंग भी की जा रही है । और ज्यादा दारू पीकर गाडी चलाने वालों पर पुलिस की नजर होंगी ।
[स्रोत- बालू राऊत]