शनिवार को राजकोट के मैदान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. 1 नवंबर को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया सीरीज का पहला टी20 मैच भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हराकर जीता था.भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीत कर सीरीज कब्जाने की होगी वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज में बराबरी करने की पूरी कोशिश करेगी. पिछले मैच में भारत के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से अलविदा कहा था अब उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया जाएगा.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया जिसमें आशीष नेहरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी मैच खेला. इस मैच में उन्होंने भारत की ओर से न्यूजीलैंड की पारी का पहला और आखरी ओवर किया नेहरा ने निर्धारित 4 ओवर में 29 रन दिए जबकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. हालांकि भारतीय टीम इस मैच में 53 रनों से विजय रही. नेहरा को एक शानदार विदाई दी गई टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेहरा को कंधे पर उठाकर पुरे स्टेडियम में चक्कर लगाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में आईपीएल 2017 में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने का मौका दिया गया था. हालांकि मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में नेहरा की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है. अब देखने वाली बात होगी क्या युवा मोहम्मद सिराज आशीष नेहरा की भरपाई कर पाएंगे या नहीं.
दूसरे टी20 मैच के लिए इस प्रकार है भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.