भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आफत बढ़ती जा रही है और उनकी पत्नी के साथ-साथ उनके फैंस भी उनके खिलाफ खड़े हो रहे हैं ऐसे में उनको पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का साथ मिला. चेतन चौहान ने बीसीसीआई द्वारा उठाए गए कदम को गलत बताते हुए मोहम्मद शमी का साथ दिया.चेतन चौहान का कहना है कि मोहम्मद शमी पर लगाए गए इल्जाम अभी तक साबित नहीं हुए हैं इस पर बीसीसीआई द्वारा शमी का कॉन्ट्रैक्ट रोकना गलत बात है क्योंकि आरोपों का उनके क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है जब तक मोहम्मद शमी पर आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक वह निर्दोष हैं.
I think #BCCI should not withhold #MohammedShami 's contract as the issue has nothing to do with cricket and also he has not been found guilty yet: Chetan Chauhan, Former Cricketer and UP Minister pic.twitter.com/iHNyQCYv1x
— ANI (@ANI) March 10, 2018
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने मंगलवार को सोशल मीडिया अकाउंट Facebook पर एक के बाद एक कई अहम पोस्ट शेयर कर शमी पर गंभीर आरोप लगाए और उसके बाद जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मोहम्मद शमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. हसीन का कहना है कि मोहम्मद शमी के गैर महिलाओं के साथ नाजायज रिश्ते हैं और मोहम्मद शमी मैच फिक्सिंग में भी शामिल है.
[ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की बढ़ी आफत बीसीसीआई के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिया झटका]
इस पर मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मेरी पत्नी का मानसिक संतुलन खराब हो गया है या फिर कोई अन्य व्यक्ति उससे करवा रहा है. मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई द्वारा रोके गए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दुख जाहिर किया.