प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2 दिन वाराणसी दौरे के दौरान, मोदी जी ने केंद्र और राज्य सरकार की 30 परियोजनाओं में से 17 योजनाओं का लोकार्पण किया तथा बाकी का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले बुनकरों को लाभान्वित करते हुए दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का लोकार्पण किया जो तकरीबन 305 करोड़ की लागत से बना है उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वडोदरा को जोड़ने वाली महामना एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर लोगों को लाभांवित किया.
[Image Source: BJPIndia]
हम जिस योजना का शिलान्यास करते हैं उसका लोर्कापण भी करते हैं
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने योजनाओं का शुभारंभ करने के साथ-साथ विपक्षी कल पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा, हम जिस योजना का शिलान्यास करते हैं तो उसका लोर्कापण भी करते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने गरीबों को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि गरीबों का सपना ही हमारी सरकार का सपना है इसलिए हम उनको लाभांवित करने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं और काशी में ऐसा सामर्थ है जो काशी के साथ साथ भारत के भविष्य के दरवाजे भी खोल सकता है.
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते हुए। #ModiInVaranasi pic.twitter.com/jTTuyPY1nW
— BJP (@BJP4India) September 22, 2017
विपक्ष केवल चुनाव के समय तिजोरी के बल पर चुनाव लड़ना जानता है
मोदी ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि विपक्षी दल का विकास से कोई लेना-देना नहीं हैं वो केवल तिजोरी के बल पर चुनाव लड़ना जानते हैं उन्हें यह तक नहीं पता है कि विकास क्या होता है. ना उन्हें गरीबों से कोई मतलब है और ना ही गरीबी से, उन्हें तो बस अपनी तिजोरी नजर आती है.
Pichle kai dashakon se itne bade prakalp ka shilanyaas Banaras ki dharti par nahi hua tha: PM Narendra Modi in Varanasi pic.twitter.com/QlNZacVtfe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2017
शहंशाहपुर में रखी शोचालय की नींव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रखने के साथ स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए कहा कि शौचालय घर ही इज्जत घर हैं जिसको अपनी इज्जत की परवाह होगी वह शोचालय जरूर बनवाएगा और खुले में सोच पर अपना विरोध भी जतायेगा.
PM did shramdaan to build a Twin Pit toilet in Varanasi. His continuous contribution to #SwachhBharat shows his commitment to cleanliness. pic.twitter.com/cgsriKP9K0
— BJP (@BJP4India) September 23, 2017
ग्रामीणों ने लिया संकल्प 2 अक्टूबर तक हर गांव को ओपेन डेफिकेशन फ्री बनाएंगे
योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही ग्रामीण लोगों ने यह संकल्प लिया कि 2 अक्टूबर तक हर गांव को ओपन डिफेकेशन फ्री बनाएंगे. प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण लोगों का कहना है कि 2 अक्टूबर तक हम प्रत्येक गांव को खुले में शौच मुक्त बनाएंगे.
Glimpses of PM Shri @narendramodi interacting with the people at Shahanshahpur, Varanasi. pic.twitter.com/g5fRIy2RwG
— BJP (@BJP4India) September 23, 2017
किसानों और गरीबों को किया लाभान्वित
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों और गरीबों को लाभान्वित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाणपत्र बांटे साथ ही यूपी सरकार को पशुधन मेले की शुरुआत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा फायदा पशुओं से होता है और जो गरीब किसान पशु की देखभाल करने में संकोच करते हैं उनको इस पशुधन मेले से काफी लाभ होगा.
PM Shri @narendramodi distributes certificates to PMAY beneficiaries in Shahanshahpur. Watch at https://t.co/D0vmkLUvCA pic.twitter.com/bSaYqq8ntO
— BJP (@BJP4India) September 23, 2017
PM Shri @narendramodi visits Pashudhan Arogya Mela at Shahanshahpur, Varanasi. pic.twitter.com/w4eXARV3wD
— BJP (@BJP4India) September 23, 2017
इतिहास को याद रखने का सबसे अच्छा तरीका डाक टिकट
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रामायण पर आधारित डाक टिकट भी लॉन्च किए जिसमें उन्होंने बताया है कि इतिहास को सहेज कर रखने का डाक टिकट से अच्छा तरीका कोई और नहीं है इसलिए उन्होंने रामायण पर आधारित डाक टिकट लॉन्च किया
PM Narendra Modi launched a postage stamp based on 'Ramayana' in Varanasi pic.twitter.com/s6u6ERa9U9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2017
योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
मोदी जी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 महीने में जो बदलाव किए हैं मैं उसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं और उनके काम की सराहना करता हूँ.