मुंबई के महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप

आज हमारे देश में सबसे बड़ा सवाल है महिला की सुरक्षा और इस सुरक्षा में हम लोग असफल हों रहे है । और इस वजह से महिला की सुरक्षा नही हों रही है इस में बलात्कार और लूटपाट हों रही है । इसमें हम लोग टेक्नॉलॉजी का भी उपयोग करे तो हम लोग इसमें बच सकते है ।

EyeWatch SOS for Women

मुंबई की लोकल से रोज यात्रा करने वाली महिलाओ के लिये और उनकी सुरक्षा के लिये रेल प्रोटेक्शन फोर्से ने एक नया ऐप लॉंच किया है और इस ऐप का नाम “आयवॉच सेफ” है । इस ऐप के माध्मम से संकट समय पे अलर्ट बटन के सहायता से मेसेज भेजा जा सकता है ।

महिला यात्रियों ने ये ऐप को अपने मोबाईल पर इनस्टॉल करने का है और कोई धोखा या संकंट आ जाता है तो अपने मोबाईल फोन से अलर्ट का बटन दाबा ने पर उसका मेसेज आयवॉच सेफ में मेसेज आ जायेगा ।

आगर उनको अलर्ट बटन का प्रयोग करना नही है तो आपने मोबाईल के पावर बटन को चार बार प्रेस करना होगा । ये ऐप आक्टीवेट होने पर रेल प्रोटेक्शन फोर्से के नियंत्रण कक्ष के पास मेसेज जाता है । ये ऐप को इनस्टॉल के लिये कुछ बातो का ख्याल रखना पडता है । जैसे की अपने नज़दीकी किसी का मोबाईल नंबर सेव करना होता है । अगर कोई महिला अपनी खुद की सुरक्षा के लिये मेसेज भेज देती है ।

ये मेसेज RPF नियंत्रण कक्ष में और दुसरा मेसेज महिला ने जो नंबर सेव किया उस पर जाता है । महिला आपने सुरक्षा के लिये मेसेज देती है । उस महिला का नाम जहा से मेसेज भेजा है उस जगह का नाम इंटरनेट के जीपीएस के माध्यम से ट्रेस हों जायेगा । इसकी पूरी डीटेल RPF के नियंत्रण कक्ष में जाती है ।

उस वजह से कम समय में मदद मिलती है । ये ऐप अभी तक एक लाख युजर ने डाउनलोड किया है । इस ऐप में बँटरी स्टेटस, नेटवर्क स्ट्रेन्थ, महिला का रक्तगट ये सब इन्फर्मेशन इसमें है । ये ऐप अँड्रॉइड और आयफोन युजर कर सकते है ।

[स्रोत- बालू राऊत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.