वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्पीच सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री एम.जे अकबर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 1 घंटा 45 मिनट की स्पीच में एक घंटा गरीबों के लिए था यह वास्तव में एक ऐतिहासिक है मुझे लगता है कि विपक्ष के हाथ निराशा के अलावा और कुछ नहीं लगा होगा.वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा जारी किए गए आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने बजट की तारीफें करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के हाथ निराशाओं के अलावा और कुछ नहीं लगा होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजट में किसानों मजदूरों और मध्यम वर्ग के लोगों पर खास ध्यान रखा गया है और अधिकतर समय मध्यमवर्गीय लोगों किसानों मजदूरों पर ही चर्चा की गई है और ज्यादातर उन्हीं योजनाओं की चर्चा की गई है जो ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनी है.
In the 1 hour 45 minute speech, 1 hour was for the poor, this is indeed historic. The opposition has become too pessimistic: MJ Akbar,Union Minister #UnionBudget2018 pic.twitter.com/Chq7eNCXQJ
— ANI (@ANI) February 1, 2018
बजट को लेकर कहा गया कि आने वाले दिनों में केंद्र ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधि रोजगार इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों की आय व्यय ऊर्जा के केंद्र बनेंगे. इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों को उच्च शिक्षा, अस्पताल और ग्रामीण सड़क योजना के तहत विकासशील बनाने पर जोर दिया गया है.
Its a balanced budget which is for every section of society, especially the focus on farmers and health services of the poor. Economy will also get a boost.I congratulate PM Modi and FM Jaitley: Piyush Goyal,Railway Minister #UnionBudget2018 pic.twitter.com/XvmFBm2eOp
— ANI (@ANI) February 1, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बजट की तारीफ करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को गरीबों का ध्यान रखते हुए बजट बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बजट में छोटे व्यापारियों के मदद की कई योजनाएं है यह बजट गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की समस्याओं को दूर करेगा और यह बजट लोगों को सशक्त करने में कामयाब रहेगा.
Its a grand budget, lot of announcements for the poor, farmers and tribals. This budget will also cement India as a global economic power: HM Rajnath Singh #UnionBudget2018 pic.twitter.com/Wl7tlajbD0
— ANI (@ANI) February 1, 2018
इतना ही नहीं बजट में ज्यादा फोकस गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों पर दिया गया है साथी किसानों के लिए जो सुविधाएं बजट में बताई जा रही है उससे किसानों की आय पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.