मोदी जी की झुंझुनू रैली को लेकर तारानगर में हुई बैठक

8 मार्च को झुंझुनू में प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से तारानगर के चौधरी धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम भाजपा के स्थानीय नेतृत्व के बीच बैठक हुई। इस बैठक में झुंझुनू में अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवम आवाम के पहुचने पर चर्चा हुई।

मोदी जी की झुंझुनू रैली को लेकर तारानगर में हुई बैठक

इस बैठक में पहुचे कार्यकर्ताओ को सबोधित करते हुए तारानगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयनारायण पूनीयां ने हर पंचायत से भाजपा कार्यकर्ताओं को झुझुनू पहूंच कर मोदी जी की रैली को सफल बनाने का आहव्हान किया ।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, चन्द्राराम गुरि भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रतन सिंह राठौड़, पालिका वित्त समिति अध्यक्ष राकेश जांगीड़, महावीर पूनियां शिवचन्द शहु, द्वारका प्रसाद चाचान, नरेश सहारण, मोहम्मद तैयब, भंवरलाल शर्मा, जमरदीन तैली, राजेन्द्र जोईया, कुरड़ारामा शर्मा, लेखराम ढूकीया, जयमालसिंह सोनगरा, मुकेश शर्मा, अनुपालसिंह भाटी, आदि ने भी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए

मोदी जी की झुंझुनू रैली को लेकर तारानगर में हुई बैठक

प्रधानमंत्री की झुंझुनू रैली को सफल बनाने का आवाहन किया एवम ज्यादा से ज्यादा संख्या में रैली में पहुच के उसे सफल बनाने का आग्रह किया । इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन वीरबहादुर सिंह राठौड़ ने किया । ज्ञातव्य हो की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च 2018 को महिला दिवस पर झुंझुनूं आएंगे।

वह यहां पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर संदेश देंगे। झुंझुनू में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुए कार्यो की सराहना मोदी जी मन की बात में भी कर चुके है। अब 8 मार्च को मोदी जी झुंझुनू के कार्यो का उलेख करते हुए देश को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे सकते है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.