अक्सर आप देखते होंगे कि बहुत से लोग सुंदर दिखने के लिए केवल अपने चेहरे को साफ सुथरा रखते हैं, अपने चेहरे का ख्यालबहुत ज्यादा रखते हैं. हम सब जानते हैं कि जब हम बात खूबसूरती की करते हैं तब ना केवल हमारा चेहरा बल्कि हमारे शरीर के कुछ और भागों को भी शामिल किया जाता है जैसे की पैर, कोहनी, घुटने, गर्दन इत्यादि.इनमे से सबसे मुख्य गर्दन को माना जाता है क्योंकि गर्दन पर अक्सर लोगों की नजर ज्यादा पड़ती है.यदि आप भी यही सोचते हैं कि खूबसूरत दिखने के लिए केवल चेहरे का साफ रहना जरूरी है तो आप बिल्कुल ही गलत है. आकर्षक दिखने के लिए आपके चेहरे के साथ-साथ आपके गर्दन का भी साफ सुथरा होना बेहद जरूरी हो जाता है. यदि इसी तरह के अनदेखे-पन की वजह से यदि आप के गर्दन में भी कालापन आ गया है, तो आपको इसके लिए अधिक परेशान होने की कोई जरुरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो पर आप 15 मिनट में ही अपनी गर्दन को चेहरे जितना ही चमकीला बना सकते हैं.
[ये भी पढ़ें: जानिए कैसे अंडे का छिलका दिलाएगा चाँद जैसी रंगत]
गर्दन की त्वचा कोमल तथा संवेदनशील होती है और यदि आप सुंदर दिखना चाहते हैं अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आपके गर्दन पर जमी धूल, मिट्टी आदि को साफ करें, ताकि आप एक खूबसूरत तथा आकर्षक निखार पा सके. हम देखते हैं कि हमारे गर्दन में कालेपन का मुख्य कारण धूल-मिट्टी,पसीना,पाउडर इत्यादि का जमना होता है, जो दिन प्रतिदिन बढ़ता जाता हैं और काला होता चला जाता है और आपके गर्दन काला बना देता है, जिससे आपकी सारी खूबसूरती बेकार हो जाती है और कभी-कभी आपको यह लोगों के सामने की वजह भी बनता है.
यदि आप भी गर्दन में होने वाले काले पन से परेशान हैं तो घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम आज आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप एक सुंदर तथा चमकीला चमकीला गर्दन पा सकेंगे. इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको ज्यादा समय देने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह प्रक्रिया केवल 15 मिनट की है जो आपको काफी संतुष्ट कर सकती है
[ये भी पढ़ें: आपकी रसोई में छिपा है, आपकी खूबसूरती का राज]
स्ट्रीमिंग: स्ट्रीमिंग हमारी त्वचा में नमी प्रदान करता है जिससे हमारी त्वचा के छोटे- छोटे छिद्र खुल जाते हैं और हमारे गर्दन पर जमी धूल मिट्टी तथा डेड -सेल्स भी अलग हो जाता है इस प्रक्रिया को करने के लिए के सबसे पहले एक बड़े बाउल में पानी को गर्म कर लें, इसमें एक छोटा तौलिया डाल कर गिला करें, और उसे निकाल कर अच्छी तरह से भी निचोड़ लें,इसके बाद तौलिए को अपने गर्दन पर अच्छी तरीके से लपेट लें और कुछ देर के लिए रहने दे. ऐसा करने पर आपके चेहरे पर जमी डस्ट धूल मिट्टी तथा डेड स्किन भी बाहर हो जायेगा और आपका गर्दन बिल्कुल क्लीन हो जायेगा.
यदि आपको “गर्दन को भी बनाये अपने चेहरे जितना आकर्षक सिर्फ 15 मिनटों में” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें