भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चुनाव जितने के बाद कई सारे देश के हित में अच्छे निर्णय लिये है । सबसे बडा ऐतिहासिक निर्णय उन्होनें लिया है । नोटबंदी पुरे देश को हिला दिया। और उसके बाद दुसरा झटका दिया जीएसटी का डिजिटल इंडिया के तहत सबसे ज्यादा जोर दिया ऑनलाइन पे । और उसकी वजह से बहुत चीज बाहर निकल रही है । और साथ में आधार कार्ड लिंक होने से अब जुट नही चलेगा ।
महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लॉन्च किया सिटीजन पोर्टल नामक अप्प इस अप्प के माध्यम से ई तक्रार करना होगा आसन ई-शिकायत के कारण, एक नया अध्याय कई डिजिटल सरकार की पहल में जोड़ा गया था नागरिक अब घर पर अपनी शिकायत की रिपोर्ट कर सकते हैं डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध है, और जब शिकायत की जाती है, तब इसकी वर्तमान स्थिति, और जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह घर के बारे में सूचित किया जाता है।
ई तक्रार करने वालों को अब पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नही होगी । अब लोग अपने घर पर बैठकर तक्रार कर सकते है और उनको अपनी तक्रार की एकनॉलेज भी मिलेगा इससे एक राहत होगी और ई तक्रार कितने दिन के अंदर सॉल्व होगी इसके भारे में हमें जानकारी मिलेगी । और इसमें भ्रष्टाचार काम होगा तक्रार को अब दाबाने नहीं मिलेगा और काम जल्दी हो जायेंगे ।
[स्रोत- बालू राऊत]


















































