भारत श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आज तीसरा मैच पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका पहले दो मैचों में भारत से मुँह की खा चूका हैं. अगर भारत आज ये मैच भी जीत लेता हैं तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी.
[Updated]
टीम इंडिया ने श्रीलंका को सीरीज के तीसरे मैच में 6 विकेट से हरा सीरीज अपने नाम कर ली हैं. पल्लेकेले के मैदान फिर मैच जीता मगर फिर से मध्यम क्रम के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला, कोहली ने 11 गेंदों में मात्र 3 रन बनाये, लोकेश राहुल ने 24 गेंदों में 17 रन बनाये तो वहीं केदार जाधव बिना कहते खोले ही आउट हो गए.
रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए, 16 चौक्को और 2 छक्कों की मदद से 124 रनो की नाबाद पारी खेली. उनका साथ देने आये पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 86 गेंदों में 4 चौक्को और 1 छक्के की मदद से 67 रनो की पारी खेली. भारत ने 45.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली.
आज भी श्रीलंका की शुरुआत कुछ खाश नहीं रही भारत ने 28 रनो पर श्रीलंका के 2 विकेट ढेर कर दिए थे. अभी क्रीज पर दिनेश चांदीमल और लाहिरू थिरिमाने कमान थामे हुए हैं. श्रीलंका ने अपना पहला विकेट निरोशन डिकवेला के रूप में खोया और मात्र 13 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन बैठे. दूसरा विकेट भी बुमराह ने लिया, कुशल मेंडिस भी 10 गेंदों में मात्र 1 रन ही बना पाये. श्रीलंका ने भारत को 218 रनो का लक्ष्य दिया, श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन लाहिरू थिरिमाने ने बनाये. थिरिमाने ने 105 गेंदों में 5 चौंको ओर 1 छक्के की मदद से 80 रन बनाये.
भारत पहले ही 2 मैचों में अपनी शानदार जीत दर्ज कर चूका हैं और आज भी इरादे यही कह रही हैं कि हम जीत के भूखे हैं. जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखते हुए 2 विकेट अपने नाम कर बैठे हैं. अगर भारत आज ये मैच भी जीत लेता हैं तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी. पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शनदार बालेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 80 गेंदों में 53 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी