नरेंद्र मोदी द्वारा चलायें गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को बढ़ावा देने के लिए आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने ‘स्वच्छ उत्तर प्रदेश, स्वस्थ उत्तर प्रदेश’ अभियान की शुरआत की. इस अभियान की शुरुआत योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के अंधियारी बाग की सड़को पर झाड़ू लगाकर की.[Image Source: ANI]
योगी आदित्यनाथ ने मोदी जी प्रेरित होकर उनके ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का हिस्सा बनने की थान ली और आज स्वच्छ उत्तर प्रदेश अभियान की शुरुआत करते हुए झाड़ू उठा ली और गोरखपुर के अंधियारी बाग की सड़को पर झाड़ू लगायी. जिनकी कुछ तस्वीरें ट्विटर पर बहुत शेयर कि जा रही हैं.
Gorakhpur: UP CM launched 'Swachh Uttar Pradesh, Swasth Uttar Pradesh' campaign & broomed a street in #Gorakhpur's Andhiyari Bagh locality. pic.twitter.com/B9VQueOCuy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2017
राहुल गाँधी पर कसा तंज
योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट के जरिये राहुल गाँधी पर तंज कसा और कहा कि “दिल्ली में बैठा कोई भी युवराज स्वछता मिशन के महत्त्व को नहीं समझ सकता हैं और गोरखपुर उनके लिए पिकनिक स्पॉट बने इसके इजाजत उनको नहीं देनी चाहिए.
Delhi mein baitha koi yuvraj swachhta abhiyan ka mahatv nahi jaanega. Gorakhpur unke liye picnic spot bane uski ijazat nahi deni chahiye: CM pic.twitter.com/lCUNOxM9N1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2017
यूपी CM बोले यूपी का चाहिए साथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वो अकेले कुछ भी नहीं कर सकते, उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए उनको उत्तर प्रदेश की जनता का साथ चाहिए.
[ये भी पढ़ें : राहुल गाँधी पहुंचे गोरखपुर, योगी आदित्यनाथ बोले राहुल पिकनिक के लिए आये हैं]
क्या आप योगी आदित्यनाथ द्वारा चलायें गए ‘स्वच्छ उत्तेर प्रदेश’ में शामिल हैं या नहीं हमे कमेंट करके जरूर बताये और साथ ही यें भी बताये कि किस प्रकार हम उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं.