राजगढ़ (सादुलपुर) वृत्त के हमीरवास थाना क्षेत्र से संबंधित जसवंतपुरा ग्राम की 14 वर्षीय बालिका के मामले में आज 20 मार्च को कांग्रेस नेत्री पद्मश्री कृष्णा पूनियां ने संज्ञान लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिल्ली से आने के बाद कृष्णा पूनियां ने इस मामले की जानकारी ली तथा आज जसवंतपुरा पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली। उनके साथ नाई समाज के प्रमुख कार्यकर्ता भी गए।
जिनमें पूर्व पार्षद महेन्द्र दिनोदिया व गोविन्द पंवार सहित पूनम चौहान, संजय निर्मलिया, पूनम चांगल आदि शामिल थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य पूनियां ने वहीं से पुलिस अधिकारियों से भी बात की तथा इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। साथ ही पूनिया ने इतने गम्भीर मामले को ऐसे ही अनदेखा किये जाने एवम बालिका सुरक्षा का मामला होने के बाद भी पुलिस की कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने से नाराज़ भी दिखी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए राजगढ़ के हालात का भी जिक्र किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द कार्यवाही करने का आश्वाशन नही बल्कि परिणाम देने की गुज़ारिश की। एक ग्रामीण ने आशा जताते हुए कहा कि अब यह लगता है कि अब इस मामले में जल्दी कार्यवाही हो सकती है ? क्योंकि कांग्रेस नेत्री के वहां पहुंचने के बाद शायद अन्य जनप्रतिनिधि तथा नेतागण भी इस मामले में सक्रिय हो सकते हैं और यदि सब प्रशासन पर इस मामले में पड़ता है, तो पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है, मासूम बालिका का पता लग सकता है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]