भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के मैदान में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में इंद्र देवता पूरी तरह से विघ्न डाल रहे हैं. पहले दिन बारिश की वजह से मात्र 11.5 ओवर का ही खेल हो सका था. दूसरे दिन भी सिर्फ 21 ओवरों का ही खेल हो सका मैदान गीला होने की वजह से अंपायर ने मैच के दूसरे दिन का खेल भी जल्दी समाप्त करने का निर्णय ले लिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए.
दूसरे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारत ने अपने पहले दिन के स्कोर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी थी भारत की पारी को बड़े स्कोर की तरफ ले जाना परंतु अजिंक्य रहाणे इस काम में बिल्कुल असफल रहे उन्होंने 21 गेंदों में मात्र 4 रन बनाएं और शनाका की गेंद पर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए.
उसके बाद चेतेश्वर पुजारा का साथ देने रविचंद्रन अश्विन आए उन्होंने भी 29 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाकर शनाका की गेंद पर आउट हो गए. एक छोर पर चेतेश्वर पुजारा डटे रहे दूसरी और विकेट गिरते रहे उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा क्रीज पर आए. साहा 6 रन बनाकर टिके हुए हैं दूसरी और पुजारा 102 गेंदों का सामना करने के बाद 47 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं जिनमें उनके 9 चौके शामिल हैं.
बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं पहले दिन सुरंगा लकमल ने बिना कोई रन दिए 3 विकेट लिए थे हालांकि दूसरे दिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, दूसरे दिन शनाका ने दो विकेट चटकाए. अगर ऐसे ही मैच बारिश से बाधित होता रहा तो मैच का मजा किरकिरा हो जाएगा, अंपायरों के पास मैच को ड्रा करने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं बचेगा.