कहते है कि विपदा कभी समय देख कर नही आती और किसी भी तरह का रूप बनाकर आ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ तारानगर तहसील के गाँव कालवास के एक गरीब किसान अमरसिंह धानका के साथ।
गांव कालवास के इस गरीब किसान के घर में बने पशुओ के झोपड़ी में पता नही कैसे कही से एक चिंगारी आई और इनका बहुत बड़ा नुकसान करके चली गई। एक मिली जानकारी के मुताबिक अमरसिंह धानका के सारे मवेशी एक झोपड़े में बंधे हुए थे, जिस झोपड़े में मवेशी बंधे थे उनमें पता नही अचानक कैसे आग लग गई।
आग लगने के बाद ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की और अंत में आग पर काबू भी पा लिया। परंतु जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक झोपड़े के अंदर मौजूद चार जानवर जल कर मर चुके थे।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा जले हुए चारो मवेशियों की कीमत लगभग 1.5 लाख-2 लाख रूपये के बीच आंकी है। और मौके पर मौजूद लोगो ने बातचीत के दौरान बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिश की परंतु झोपड़ा कच्चा होने के कारण आग बहुत जल्दी फ़ैल गई और चार मवेशियों का काल भी बन गई।
उन्होंने इस घटना पर दुःख भी व्यक्त किया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुच गई थी। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है, एवम उचित कार्यवाही का आश्वाशन भी दिया है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]