बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रोडूसर हालही में करण जौहर दो जुड़वा बच्चों के पापा बने है. करण के बच्चों के घर आने के बाद आलिया भट्ट, वरुण धवन कटरीना कैफ सिदार्थ मल्होत्रा और कई स्टार्स उन्होंने घर उनके बच्चों को देखने पहुचे थे. इसके अलावा जावेद अख्तर ने करण के बच्चों के लिए जो तोफा दिया है वो बेहद अनमोल और स्पेशल है. इतना ही नहीं पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय करण जौहर के बच्चों को लिए कुछ न कुछ करने में लगी है. इसके अलावा गौरी खान ने भी करण जौहर के बच्चों के लिए बहुत खुबसूरत कमरा डिजाईन भी किया है. अब जो जावेद अख्तर ने तोफा करण के बच्चों के लिए दिया है उसे हम आपके साथ साझा करने जा रहें है. जी हाँ जावेद अख्तर ने रूही और यश ले लिए बेहद प्यारी कविता लिखी है. जिसे सुनकर आपका दिल भी मोम की तरह पिघल जाएगा.
बता दें इस कविता के जरिये जावेद अख्तर ने करण को उनके बच्चों के नामों के सही मायने समझाने की कोशिश की है. इस कविता की तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. तभी ये तस्वीरे भी वायरल हो गयी है. जावेद अख्तर ने यश जौहर और रूही जौहर दोनों के लिए अलग अलग कविता लिखी है. करण ने जावेद अख्तर का शुक्रिया भी किया और यह हमेशा मेरे लिए एक बेहद अनोखा तोफा है, में रूही और यश आपसे बेहद प्यार करते है.
करण जौहर ने अपने बच्चों के नाम अपने पिता और माता के नाम पर रखे है. इसके अलावा आपको बता दें की करण ने अपनी बेटी रूही का नाम अपनी माँ हीरू जौहर के नाम को उल्टा करके रखा है. करण जौहर सरोगेसी के जरिये पिता बने है. पिता बनने के बाद कारण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक लेटर भी शेयर किया था. करण जौहर के बच्चों को कुछ दिनों तक उनके इलाज के लिए हॉस्पिटल में ही रखा गया था. लेकिन अभी हालही में वो अपने बच्चों को घर ला चुके है. इसके बाद उनके घर में स्टार्स का आना जाना अभी तक लगा हुआ है.