भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस इस समय जम्मू कश्मीर राज्य को आतंकवाद मुक्त बनाने के मिशन में लगी है. इस मिशन में उन्हें एक और सफलता मिली जिला पुलवामा के तहाब एरिया में एक एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि छुपे हुए आतंकवादियों को ढूंढने के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना को खबर मिली थी की पुलवामा जिले के तहाब क्षेत्र में कुछ आतंकवादी घुस आए हैं, इस खबर के मिलते ही पुलिस और सेना चौकन्नी हो गई चारों तरफ से उस जगह को घेर लिया.
जबरदस्त मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया जबकि अभी भी सक है कि कुछ आतंकवादी वहां छुपे हुए हैं उनको ढूंढने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.
इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट करके दी उन्होंने कहा कि अब तक दो आतंकवादियों को पुलवामा एनकाउंटर में ढेर कर चुके हैं यह जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय आर्मी और CRPF की मदद से ही संभव हो सका.
Two militants killed in an encounter with @JmuKmrPolice @adgpi &@crpfindia at Tahab #Pulwama.
— J&K Police (@JmuKmrPolice) July 30, 2017
एक अन्य ट्वीट में मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी आर्मी जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की तारीफ की.
https://twitter.com/MajorPoonia/status/891522311584534528