जम्मू कश्मीर के सतूरा इलाके में भारतीय सेना को शनिवार की सुबह एक बड़ी कामयाबी मिली है जिसमें 2 आतंकवादियों को मार गिराया है पिछले कुछ महीनों से भारतीय सेना आतंकवादियों का सफाया करने में लगी है और लगभग 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार चुकी है.
15 जुलाई की सुबह जम्मू-कश्मीर के सतूरा इलाके में भारतीय सेना ने छुपे आतंकवादियों में से दो आतंकवादियों को मार गिराया है खबर मिली है सेना अधिकारियों के मुताबिक अभी भी इलाके में और आतंकवादी छुपे हुए हैं इसलिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है सेना का उद्देश्य है कि जब तक इस इलाके को साफ-सुथरा ना करदे सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
आपको बता दें कि सेना को खबर मिली थी त्राल के सतूरा इलाके में कुछ आतंकवादी घुस आए हैं जो छिपकर घात करने की योजना बना रहे है उसके बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकवादियों के साथ लोहा लिया मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया.
ये मुठभेड़ श्रीनगर से लगभग 35 से 40 किलोमीटर दूर है जो जम्मू-कश्मीर के त्राल, सतूरा इलाके की घटना है 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियो पर आतंकी हमला हुआ था उसके बाद से सेना का हर जगह सर्च ऑपरेशन पर ज्यादा केंद्रित है जहा भी कोई भी संदिग्ध लगता है वह सेना अपना काम पूरा कर देती है.
[ये भी पढ़ें: क्या अंतर है अमरनाथ यात्रा 2000 और 2017 के अनंतनाग आतंकी हमले में]
आपको याद ही होगा आंकवादियो ने 10 जुलाई की शाम को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले किया था जिसमे 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 32 लोग घायल हो गए थे.