बाथरूम में मिला हेड कॉन्स्टेबल का शव
फतेहपुर जिला कारागार में एक हेड कांस्टेबल बुधवार सुबह बाथरूम गया था जहां अचानक वह बेहोश हो गया, काफी टाइम हो गया जब वह नहीं आए तो एक कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा वह बेहोश पड़े थे तभी प्रशासन द्वारा उनको जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला कारागार में तैनात हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश पांडे को नेता मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है मामले में जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि मृतक ओम प्रकाश पांडे सिद्धार्थनगर गांव के सीमरवा के रहने वाले थे आजमगढ़ जेल से यहां हेड कांस्टेबल के रूप में तैनात किए गए थे। वह काफी दिन से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार को सूचना दे दी गई है |इस घटना से पूरे परिवार में गम का माहौल है। जेल के अंदर भी शोक की एक लहर दौड़ गई है। कुछ पुलिसकर्मी अचानक हुए इस हादसे से सदमे में है।
आदेश शुक्ला फिर भी न्यूज़