सुचना प्रोधोगिकी एवम संचार विभाग द्वारा दिनाक 18-Mar-2018 से दिनाक 21-Mar-2018 तक IT Day का आयोजन किया जा रहा हैं, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे रहेगी, इस दौरान कई कार्यक्रम ईमित्र कियोस्को के लिए भी आयोजित किये जायेंगे, कुछ मुख्य कार्यक्रम निम्न है:
ईमित्र प्रतियोगिता (हेकोथान)
ईमित्र परियोजना के लिए कार्य कर रहे सभी कियोस्को के लिए ईमित्र पर आधारित प्रतियोगिता (हेकोथान) का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में सभी प्रतियोगी कियोस्को में से 10 विजेताओं की घोषणा की जायेगी, विजेताओं को ईनाम में लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा दिया जाना प्रस्तावित हैं, प्रतियोगिता निम्नलिखित विषयों पर आयोजित की जायेगी, इन विषयों में से प्रतियोगी को अपने विषय पर एक विषय वस्तु (प्रेजेंटेशन) तेयार करना है जो की विडियो, पीपीटी, फ़्लैश आदि के रूप में हो सकती है, यह प्रेजेंटेशन 10 से 15 मिनिट को हो सकता है, विषय है:
(a) ईमित्र परियोजना में चल रही सेवाओ का सरलीकरण : आप ईमित्र पोर्टल पर चल रही सेवाओ को किस तरह से सरल कर सकते है ताकि आमजन को सेवा का लाभ जल्द से जल्द प्राप्त हो सके, कीओस्क को उस सेवा को देने में कम से कम प्रयास करना पड़े ।
(b) ईमित्र पोर्टल / सेवाओ के लिए प्रशिक्षण: आप ईमित्र परियोजना में चल रही सेवाओ के लिए कीओस्क धारको/ अधिकारीयो/ विभागों आदि के प्रशिक्षण के लिए क्या कर सकते है ताकि ईमित्र पोर्टल पर आई कोई भी नयी सेवा जल्द से जल्द सभी किओसको द्वारा दी जा सके ।
(c) बैंकिंग सेवाओ का दूरस्थ इलाकों में विस्तार: आमजन को दूरस्थ इलाको में बैंकिंग सेवाओ का लाभ कैसे प्राप्त हो सकता है, बैंकिंग सेवाओ के विस्तार के लिए सुझाव ।
(d) अन्य पोर्टल में कोई तकनीकी समस्या: विभाग की महत्वपूर्ण परियोजनाओ से सम्बंधित अन्य पोर्टल जैसे ईमित्र, भामाशाह, संपर्क आदि में कोई तकनीकी त्रुटी/ कमी जिस कारण कोई इन पोर्टल के डाटा का अनुचित लाभ उठा सकता हो, त्रुटी को ठीक करने का सुझाव।
• इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको digifest.rajasthan.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना
अनिवार्य है, रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर “Emitra/ITGK Hackathon” लिंक पर क्लिक करे| रजिस्ट्रेशन के समय अपने सुझाव (Idea) की समरी रजिस्ट्रेशन पेज पर डाले, पुरे आईडिया के लिए ऊपर लिखे अनुसार प्रेजेंटेशन तेयार करे
• प्रतियोगिता में चयनित कियोस्को को आने जाने का किराया विभाग द्वारा दिए जायेगा
• रजिस्ट्रेशन करने वाले किओसको में से प्रथम 10000 कियोस्को को लोटरी के माध्यम से ईनाम दिया जाएगा
• आप रजिस्ट्रेशन करे, अपना आईडिया देवे, आपके आईडिया का विभाग द्वारा अध्ययन किया जाएगा और 500 किओसको को इस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा, चयनित कीओस्क अपने आईडिया का प्रेजेंटेशन 19–20 मार्च 2018 को समिति (जूरी) के समक्ष देंगे, समिति (जूरी) द्वारा 10 विजेता चुने जायेंगे ईमित्र मेराथन (दौड़)
• दिनाक 18-Mar-2018 से दिनाक 21-Mar-2018 को आयोजित IT Day कार्यक्रम आयोजन में दिनाक 18 मार्च 2018 समय साय: 4 बजे स्थान JLN मार्ग पर विशाल दौड़ (मेराथन) का भी आयोजन किया जा रहा है, इस मेराथन के लिए ईमित्र कीओस्क को रजिस्ट्रेशन करना है, रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर “TecRuch” लिंक पर क्लिक करे
• रजिस्ट्रेशन करने वाले किओसको में से प्रथम 5000 कियोस्को को लोटरी के माध्यम से ईनाम दिया जाएगा इसके साथ ही दौड़ कार्यक्रम में जगह जगह कई प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होगा जिसमे कीओस्क भाग लेकर इनाम जीत सकता है, दौड़ में विजयी किओसको को माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगे
ईमित्र प्रदर्शनी (एकजिबिशन)
दिनाक 18-Mar-2018 से दिनाक 21-Mar-2018 को आयोजित IT Day कार्यक्रम आयोजन में एक विशाल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, इस प्रदर्शनी के लिए किओसको को रजिस्ट्रेशन करना है, रजिस्ट्रेशन करने वाले किओसको में से प्रथम 5000 कियोस्को को लोटरी के माध्यम से ईनाम दिया जाएगा, राज्य के चयनित अच्छे कीओस्को को माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जायेगे जयपुर संभाग के कियोस्को के लिए
• प्रिय कीओस्क, दिनाक 18-Mar-2018 से दिनाक 21-Mar-2018 को आयोजित IT Day कार्यक्रम आयोजन के लिए दिनाक 19-Mar-2018 को आपकी पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र के बाहर से परिवहन (बस) की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी, जो को आपको कार्यक्रम स्थल तक लाएगी और वापस आपके पंचायत समिति तक ले जायेगी ।
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]