भारत की एक और बड़ी सफलता ISRO ने लॉन्च किया पीएसएलवी-सी 38

ISRO

भारत और भारतवासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है आज सुबह शुक्रवार को श्रीहरिकोटा में इसरो ने पीएसएलवी-सी 38 को लॉन्च कर दिया है पीएसएलवी कि यह 40 बी उड़ान है आज सुबह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो यानी इसरो ने पीएसएलवी-सी 38 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरीकोटा मैं स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से पीएसएलवी-सी 38 ने उड़ान भरी यह पीएसएलवी की 40वीं उड़ान है बताया जा रहा है यह 14 देशों आस्ट्रिया,बेल्जियम,चिली,चेक गणराज्य ,फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, लटाविया, लिथुवानिया, ब्रिटेन और अमेरिका के 29 सैटेलाइट को लेकर के रवाना हुआ है.

भारतीय सेना के लिए भी यह एक अच्छी खबर है क्योंकि इस मिसाइल के जरिए पाकिस्तान और चीन की घुसपैठ पर भी नजर रखी जा सकती है और समय आने पर इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है तो यूं कहा जा सकता है भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने सच कर दिखाया है.

पीएसएलवी-सी 38 में कारटोसैट-2 नामक सैटेलाइट शामिल है जिसकी मदद से भारत को सहायता होगी चीन और पाकिस्‍तान की गतिविधियों पर नजर रख सके इस सैटेलाइट की मदद से दुश्मनों के सैनिक ठिकानों में गाड़ियों तक की संख्‍या का पता भी लगाया जा सकता है.

कार्टोसेट के अलावा शेष 30 उपग्रहों का कुल वजन 243 किलोग्राम है जिसका मतलब है कि इस मिशन के अंतर्गत कुल 955 किलोग्राम वजनी उपग्रहों को भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.