देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से बेहद खतरनाक और प्रदूषित हवा से लोग जूझ रहे हैं. दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के आस-पास का एनसीआर इलाका भी इस खतरनाक प्रदूषण से प्रभावित हुआ है. जिसके चलते यहां रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो अपने मुंह पर मास्क लगाकर बाहर निकलते हैं ताकि गंदी हवा उनके शरीर के अंदर ना चली जाएं.
दिल्ली सरकार इस परेशानी से निजात पाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या सिर्फ दिल्ली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की ही जिम्मेदारी है दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की या फिर पूरे देश की? सोशल मीडिया की वेबसाइट ट्विटर पर लोग ऑड-ईवन का सपोर्ट कर रहे हैं यहां तक की लोगों ने डीजल-पेट्रोल के वाहन छोड़कर इलेक्ट्रिक वाहन चलाना भी शुरू कर दिया है.
प्रदूषण की मार से बचने के लिए दिल्ली मैं एक बार फिर से 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फार्मूला लागू होने जा रहा है, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया यह नियम सुबह के 8 से रात्रि 8 बजे तक प्रतिदिन लागू रहेगा कैलाश गहलोत ने सभी से अपील की ऑड-ईवन फॉर्मूला में हमारे साथ तालमेल बिठाएं सारे नियम पहले की तरह रहेंगे.
#OddEven will be implemented from November 13-17. Request people and all agencies to cooperate. Exemptions will be same like last time: Kailash Gehlot,Delhi Transport Minister pic.twitter.com/eetDawAEsX
— ANI (@ANI) November 9, 2017
अब सवाल यह आता है कि क्या दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने की जिम्मेदारी सिर्फ दिल्ली सरकार की है या फिर पूरे देश की क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है यहां हर राज्य का, हर शहर का व्यक्ति यहाँ आता है तो कहीं ना कहीं सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि देश की राजधानी को प्रदूषण मुक्त किया जाए और उसे मुक्त बनाने में जो भी भागीदारी निभा सकते हैं वह निभानी चाहिए.
एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा कि “क्यों ना दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह साथ आएं और एक प्लान बनाये दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए… ये सिर्फ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जिम्मेदारी नहीं है यह हम सब की जिम्मेदारी है” मैं ऑड-ईवन का सपोर्ट करता हूँ.
Why @myogiadityanath @mlkhattar @KirronKherBJP @capt_amarinder come up with a plan to fight with Smog??
Is @ArvindKejriwal only responsible??
But I must say that not only Delhities but even #ISupportOddEven , though I live in Gr. Noida and work in Gurgaon.— Anurag Pandey (@anak2422) November 10, 2017
हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि पंजाब में पराली जलाई जाती है जो जलने के बाद धुएं में शामिल हो जाती है और हवा को प्रदूषित करती है इसके लिए कोई हल निकाले.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has again written to Prime Minister Narendra Modi, seeking compensation for farmers for crop resident management to check the dangerous trend of stubble burning: CM Office
— ANI (@ANI) November 9, 2017
क्या आपको भी लगता है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ऑड-ईवन फार्मूला ही काफी है या हमें कुछ और कदम उठाने चाहिए…?