उज्जैन पुलिस प्रशासन ने एक ऐसे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों से तंत्र क्रीयाओ के नाम परं ठगी किया करता था आम लोगों को अपना शिकार बनाते थे यह गिरोह तांत्रिक क्रिया के नाम पर लोगों से पैसा लेकर दोगुना कर देने का दावा किया करते थे लोगों को लालच देकर लोगों को तंत्र क्रिया के माध्यम से पैसे एंठ कर फरार हो जाया करते थे.
फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के चार आरोपियों को हिरासत में लिया है पुलिस ने आरोपियों से एक Scorpio कार और कुछ मोबाइल फोन और एक नोट का बेग जब्त किया है मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में तंत्र-मंत्र क्रियाः के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले चार आरोपियो को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है.
इन आरोपियों ने रतलाम जिले के लोकनाथ बाबा नाम के अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर खाचरोद के ही रहने वाले पुनीत कुमार सोनी को अपना शिकार बनाया था उज्जैन पुलिस अधीक्षक एसपी सचिन अतुलकर जी ने पुलिस पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले के ही खाचरोद तहसील में रहने वाले फरियादी पुनीत सोनी ने कुछ दिनों पहले उक्त गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत में फरियादी पुनीत कुमार सोनी ने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया था और उसने आर्थिक मदद की बात की थी और माता के मंदिर में फरियाद लगाने के लिए 51000 हजार रुपए नगद गोधरा लेकर आने को कहा था.
एसपी सचिन अतुलकर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह गिरोह कुछ जरूरतमंद लोगों से छोटी राशि लेते थे और उस राशि को बढ़ा दिया जाता था लेकिन उसके बाद यह बड़ी राशि लिया करते थे और बड़ी राशि लेने के बाद बढ़ाकर पैसे देने के नाम पर पैसे देते वक्त सूटकेस या बेग बदल दिया जाता था
फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है जिन से कड़ी पूछताछ जारी है ताकि अन्य लोगों के साथ ऐसी घटनाएं न घटे.
ताजा न्यूज़ के लिए बने रहिए फिर भी मीडिया हाउस के साथ.
[स्रोत- जीवन सिंह वाघेला]