IPL सीजन 11 का 21वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पिछले साल की विजेता टीम मुंबई इंडियन के बीच खेला गया था जिसमें कृष्णप्पा गौतम ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 11 गेंदों में 33 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत की राह दिखाई. इस पर टिप्पणी करते हुए संजय सैमसन ने कहा है कि गौतम की इस पारी को भुला पाना क्रिकेट जगत के लिए रहेगा सैमसन.
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई जिसमें इस IPL से डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने अहम भूमिका निभाई और अपने एक ओवर में तीन अहम विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत अछि नहीं रही मगर फिर संजू सैमसन ने 39 गेंदों में 52 रन बनाए तो वहीं बेन स्टोक्स ने 27 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया मगर बीच में ही राजस्थान रॉयल्स की पारी फिर लड़खड़ाती नजर आई मगर अंत तक गौतम ने टीम का एक छोर संभाले रखा और 11 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रनों की नाबाद पारी खेली तथा अपनी टीम को जीताया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल सीजन 10 की चैंपियन रही है तो वहीं इस बार मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब नजर आ रहा है खेले गए पांच मैचों में से मुंबई इंडियंस केवल एक ही मैच जीत पाई है.