भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग के वर्तमान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें किस्मत का धनी भी माना जाता है उन्होंने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL सीजन 11 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर के खिलाफ खेलते हुए 34 गेंदों में 70 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए एक कीर्तिमान रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
महेंद्र सिंह धोनी बने T20 में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान T20 में 5000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज है. धोनी की फिटनेस को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे थे जिसका जवाब हेटर्स को उनके IPL प्रदर्शन के दौरान मिल ही गया है महेंद्र सिंह धोनी ने आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 70 रन बनाएं. जिसमें 7 गगनचुंबी छक्के और 1 चौके शामिल है. महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी फिटनेस पर सवाल उठाना यहां हर किसी के लिए गलत हो रहा है.
IPL 2018 के इस मैच में लगे सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में कई और रिकॉर्ड भी टूटे तो कई रिकॉर्ड बने भी हैं. इस मैच में ही महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पारी में 7 छक्के उड़ाए यह पहला ऐसा मौका है जब उन्होंने IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा मतलब 7 छक्के लगाएं हैं. अगर बात करें कुल छक्कों की तो इस पारी से ज्यादा आईपीएल के इतिहास में अभी तक छक्के नहीं लगे हैं. इस मैच में कुल 33 छक्के लगे जिनमें 16 छक्के रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाड़ियों की ओर से लगाए गए तो वहीं चेन्नई सुपर किंग के बल्लेबाजों ने 17 छक्के लगाए.
चौथी बार दिलाएं छक्का लगाकर जीत
दुनिया के बेस्ट फिनिशर में मशहूर माही ने चौथी बार चेन्नई सुपर किंग को छक्का जड़कर जीत दिलाई इससे पहले उन्होंने सन 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फिर साल 2010 और 16 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ छक्का जड़कर जीत दिलाई थी तो वहीं IPL 2018 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छक्का जड़कर चेन्नई सुपर किंग को जीत दिलाई.