हर साल की तरह इस बार भी धनतेरस और दीपावली की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से हो पूरे देश में हो रही हैं. दीपावली से 2 दिन पहले यानी कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का पर्व मनाया जाता है इस दिन सभी भारतवासी नई-नई चीजें खरीदते हैं, नई चीजों को खरीदने के पीछे सभी लोग धनतेरस का दिन शुभ मानते हैं.
जैसा की हमने आपको बताया धनतेरस का पर्व दीपावली से 2 दिन पहले आता है, दीपावली कार्तिक अमावस्या के दिन होती है ठीक 2 दिन पहले धनतेरस का पर्व त्रयोदशी तिथि में मनाया जाता है. क्या आपको पता है धनतेरस का पर्व क्यों मनाया जाता है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि धनतेरस का पर्व क्यों मनाते हैं?
भगवान महावीर इस दिन तीसरे और चौथे ध्यान के लिए योग करने के लिए चले गए थे, इसके 3 दिन बाद यानी दिवाली के दिन ध्यान का निर्माण पूरा हो गया जिसके बाद सभी इस दिन को धनतेरस के रूप में मनाने लगे.
सोशल मीडिया की वेबसाइट ट्विटर पर आज पूरे देश में सभी लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं जिसमें भारत के क्रिकेटर, बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता भी पीछे नहीं है चलिए अब आपको हम बताते हैं-
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा “इस धनतेरस लक्ष्मी आपके घर आए साथ ही साथ सुख और समृद्धि लाए”.
May goddess Laxmi bless your home & business this #Dhanteras with an abundance of wealth & prosperity! #HappyDhanteras
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 17, 2017
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर से धनतेरस की शुभकामनाएं मैं लिखा “इस धनतेरस पर लक्ष्मी आपको और आपके परिवार के अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद दे”.
May Goddess Laxmi bless you and your family with abundance of good fortune, love and happiness. Happy #Dhanteras ?? pic.twitter.com/qNYcSTQLy0
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 17, 2017
क्रिकेट के भगवान यानी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर से सभी देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा “धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मैं सभी देशवासियों के सफल जीवन के लिए प्रार्थना करता हूँ”.
Wishing you all a very happy, prosperous and शुभ धनतेरस. Praying for everyone's successful life. #Dhanteras
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 17, 2017
पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने ट्विटर से पूरे देशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं दी “में कामना करता हूँ यह धनतेरस सभी के जीवन में स्वास्थ्य, धन और खुशियां लाएं”.