Updated 5:10 PM – आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए अब भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 335 रन. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 124 रन की धमाकेदार पारी खेली उन्होंने अपने 100वें वनडे मैच में शतक बना कर रिकॉर्ड कायम किया.
#INDvAUS 4th ODI: Australia set the target of 335 for India
— ANI (@ANI) September 28, 2017
अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बने जबकी ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने. आरोन फिंच ने भी डेविड वॉर्नर का बढ़िया साथ निभाया और 94 रन की शानदार पारी खेली. गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. इस मैच में उन्होंने अपने वनडे करियर में स्मिथ को आउट करके 100 विकेट भी पूरे किए.
Updated 4:10 PM – ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 ओवर पूरे होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन है,
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वार्नर ने तूफानी शुरुआत दिलाई पहले विकेट के लिए दोनों ने 231 रन की साझेदारी कि 35वें ओवर में यह साझेदारी केदार जाधव ने तोड़ी, उन्होंने डेविड वॉर्नर को आउट किया, आउट होने से पहले उन्होंने 119 गेंदों में शानदार 124 रन बनाएं. डेविड वार्नर अपने 100वें वनडे में शतक बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बने.
#INDvsAUS 4th ODI: Australian cricketer David Warner becomes 8th batsman to score a century in his 100th ODI
— ANI (@ANI) September 28, 2017
अगले ओवर में आरोन फिंच को उमेश यादव ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराकर आउट किया उन्होंने 94 रन बनाए 38वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने कप्तान स्टीव स्मिथ को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया. उमेश यादव ने अपने वनडे करियर में स्मिथ को आउट करके 100 विकेट पूरे किये, ऐसा करने वाले वह भारत के 18वें गेंदबाज बने.
बेंगलुरु के मैदान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई, दोनों ने पहले विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के वनडे करियर का ये 100वा मैच है उन्होंने अपने इस मैच में 124 रन बनाएं जिसके लिए उन्होंने 119 गेंदों का सहारा लिया, जिसमें 12 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए. डेविड वार्नर पारी के 35 वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर अक्सर पटेल को कैच दे बैठे और इस प्रकार उनकी शानदार पारी का अंत हुआ.
पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया, किन्तु अंतिम दो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना आत्मसम्मान बचाने के लिए खेलेगी.