भारत ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया तो बन गए बड़े-बड़े रिकॉर्ड

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेले गए सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से धो डाला. भारतीय टीम की क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में न्यूजीलैंड के ऊपर यह पहली जीत है इससे पहले खेले गए पांच टी20 मैचों में हर बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत की इस जीत में बल्लेबाजों ने अपना-अपना परचम लहराया सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. Ind Vs Nz[Image Source: Yahoo]

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया भारत की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए 158 रन जोड़े दोनों ही बल्लेबाजों ने 80-80 रन बनाएं. अंत में कप्तान विराट कोहली ने मात्र 11 गेंदों में नाबाद रहते हुए 26 रनों की तूफानी पारी खेली.

इस तरह निर्धारित 20 ओवर में भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाएं. जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 149 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार भारतीय टीम ने मैच को 53 रन से जीतकर आशीष नेहरा को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से शानदार विदाई दी.

आइए आपको बताते हैं इस मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने-

1- टी20 क्रिकेट के प्रारूप में भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को हराया इससे पहले खेले गए 5 टी20 मैचों में भारतीय टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा था.

2- शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के 158 रन की साझेदारी करके किसी भी विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी की है इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 138 रन की साझेदारी की थी.

3- रोहित और शिखर धवन की टी20 क्रिकेट में दूसरी जोड़ी बन गई है जिसने एक ही मैच में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.

4- रोहित शर्मा और शिखर धवन की टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसी पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है जिन्होंने मिलकर 98 गेंदें खेली इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के कामरान अकमल और सलमान बट के नाम था जिन्होंने मिलकर 95 गेंद खेली थी.

5- आशीष नेहरा टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं उनसे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था उस समय उनकी उम्र 38 साल 232 दिन थी. जबकि नेहरा 38 साल 186 दिन के हैं.

6- रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने 268 छक्के लगाए इससे पहले रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम था उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट में 265 छक्के लगाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.