Ind vs Pak U19: पाकिस्तान को 69 रनों पर ऑलआउट कर भारत ने चटाई धूल

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को 203 रनों से हरा अंडर-19 वर्ल्ड कप में कदम रख दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूरी पाकिस्तानी टीम से अकेले शुभमन गिल के बनाए रनो को भी पार नहीं किया जा सके और मात्र 69 रनों पर ऑलआउट होकर इस रेस से बाहर हो गई.Indian Cricket Team U19आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान पृथ्वी शाह और मनोज कालरा ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. जिसमें भारतीय कप्तान पृथ्वी शाह ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उनके 3 चौके और एक छक्का शामिल है.

भारत की ओर से सर्वाधिक रन शुभमन गिल ने बनाए, शुभमन ने 94 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 102 रनों की दमदार पारी खेली. हालांकि साथी खिलाड़ियों के विकेट लगातार गिरने से गिल को परेशानी तो हुई मगर ऐसी स्थिति में भी शुभमन ने अपने बल्लेबाजी को उसी क्रम में जारी रखा और अनुकूल सुधाकर रॉय ने भी शुभमन के साथ तालमेल जमाते हुए 45 गेंदों में 43 रन बनाए और भारत के स्कोर को 272 रनो तक पहुंचाने में साथ दिया.

अगर बात करें पाकिस्तानी टीम की तो पाकिस्तानी टीम से भारतीय बल्लेबाज शुभमन के रनों के बराबर भी रन नहीं बने. पाकिस्तानी टीम को देख कर लगा ही नहीं की पाकिस्तानी टीम मैच को जीतने की मंशा से मैदान पर उतरी है. एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते चले गए और भारत ने 203 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया.

भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट ईशान परेल मेरे लिए ईशान ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच शुभमन गिल रहे और अब भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम से विश्वकप चैंपियनशिप के लिए होगा और फिर से इंडिया की टीम विश्व पर अपना कब्जा जमाने के लिए मैदान पर उतरेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.