गन्नौर के वार्ड नंबर 9 में निवासी गंदगी में रहने को मजबूर

गन्नौर हलके के बड़े-बड़े नेताओं को जनता की समस्याओं से अवगत करवाया जाता है कि गन्नौर में इतनी समस्याएं दिन-प्रतिदिन उत्पन्न हो रही है परंतु किसी भी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है जब इन बड़े नेताओं को वोट लेने होती है तो जनता को बरगला कर वोट डलवा लेते हैं.

गन्नौर के वार्ड नंबर 9 में निवासी गंदगी में रहने को मजबूर

परंतु कुछ दिन पहले मैंने पब्लिक हेल्थ वाटर सप्लाई के जेइ व एसडीओ के बारे में भी आपको पहले बताया है कि यह दोनों गनौर में कोई भी जनता के हित में कार्य नहीं करते हैं किसी भी दरखास पर कोई एक्शन नहीं लेते हैं इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

2 साल हो गए हैं इस समस्या से अवगत कराते हुए गन्नौर में नेताओं को तो सिर्फ वोट ही चाहिए जनता की समस्या से कोई लेना देना नहीं गन्नौर में वार्ड नंबर 9 के निवासियों का कहना है कि एसडीओ और जेई अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.

वह बिल्कुल सुनवाई नहीं कर रहे हैं और नेता आते हैं तो वह आश्वासन देकर चले जाते हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है वार्ड नंबर नौ के निवासी बहुत ही परेशान है यह सीवरेज जाम होने की वजह से अनेकों तरह की बीमारियां होती हैं जैसे डेंगू यह बहुत ही जानलेवा बीमारी है.

इनसे व्यक्तियों की मौत तक हो सकती है लेकिन प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा इस तरह से जो एसडीओ और जई हैं उन पर सरकार की तरफ से नकेल कसने चाहिए क्योंकि ऐसे गन्नौर वार्ड नंबर 9 के निवासियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है बार-बार कंप्लेंट देने के बाद भी सलूशन नहीं हो रहा है.

तो आप ही बताइए ऐसे में निवासी क्या कर सकते सरकार की तरफ से ऐसे अधिकारियों पर बहुत ही जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए जो व्यक्ति अपनी ड्यूटी को ड्यूटी नहीं समझता और जानबूझकर ऐसी लापरवाही करता है.

[स्रोत- सहदेव]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.