सरकार बाजार मे जल्द ही 5 और 100 रूपए के सिक्को को जारी करेगी. सरकार AIADMK के फाउंडर एम.जी.के.रामचंद्रन और गायिका एम.सुब्बुलक्ष्मी की याद मे इन सिक्को को जारी करेगी. सरकार का यह फैसला उस वक्त आया है जब दोनो कलाकार अपने जन्म के 100 साल पूरे करेंगे. वित्त मंत्रालय ने इन सिक्को के बारे मे नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.वित्त मंत्रालय का कहना है कि “सरकार ने 100 रुपए को सिक्कों के तौर पर जारी करने का फैसला किया है। इसके अलावा 10 और 5 रुपए के सिक्के भी नए फीचर्स के साथ जारी किए जाएंगे. ये सिक्के MGR और डॉ. सुब्बुलक्ष्मी की जन्म शताब्दी की याद में जारी किए जाएंगे.”
दरअसल, रामचंद्रन भारतीय फिल्म निर्माता, अभिनेता और राजनेता भी रह चुके है. उन्होने AIADMK नाम की पार्टी का गठन किया और उन्होने जे. जयललिता को भी अपनी पार्टी मे शामिल किया. वही अगर हम बात करे सुब्बुलक्ष्मी की, वह एक साउथ इंडियन क्लासिकल गायिका थी. उन्हे पद्मभूषण, मैग्सेसे अवॉर्ड और भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.