भीमा कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं वर्षगांठ से जुड़े कार्यक्रम के बाद भड़की हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया था । महाराष्ट्र डेमोक्रेटिक फ्रंट, महाराष्ट्र लेफ्ट फ्रंट और करीब 254 अन्य संगठनों ने बंद का समर्थन किया है ।
देश की कुछ हिंदू संघटना देश में हिंसा चार भडका रही है ये बात प्रकाश अम्बेडकर ने कही संभाजी भिडे और मिलिंद एकबोटे भीमा-कोरेगाव हिंसाराचार के मुख्य सूत्रधार है । मुंबई हल्ले में याकूब मेमन को जो न्याय सुप्रीम कोर्ट ने दिया था । वही न्याय इन दोनों के ऊपर होना चाहिए । लेकिन भारत गरीबों का देश है और उचित लोगों को जरूर शिक्षा मिलेगी मुंबई के डिब्बों वालों ने महाराष्ट्र बंद होने से वे रस्ते पे नही आये । स्कूल कॉलेज को कल ही बंद रखने को कहा था ।
स्कूल के बस ऑपरेटरों ने भी रस्ते पर उतरने से मना कर दिया था । स्कूल बसें नहीं चलाएंगे. ‘हम छात्रों की सुरक्षा का जोखिम नहीं उठा सकते. घाटकोपर के रमाबाई अम्बेडकर नगर सैकड़ों प्रर्दशनकारियों ने वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर चक्का जाम कर दिया । उस वजह से थोडा तनाव देखने को मिला ।
सबसे ज्यादा आसर मुंबई के कांजुरमार्ग स्टेशन पर देखने को मिला उदार खुर्ची को तोडा और पोस्टर फाड दिये, टिकट घर बंद कर दिये । मुलुंड में भारी आसर देखने को मिला प्रदर्शनकारियों ने चेम्बूर, घाटकोपर, कामराज नगर, विक्रोली, दिंडोशी, कांदिवली, जोगेश्वरी, कालानगर, अंधेरी, सहार, मरोल, साकीनाका, अस्लपा, कांजुरमार्ग, मुलुंड, नालासोपारा, दादर और माहिम में प्रदर्शनकारियों जबरदस्ती दुकाने बंद कर दी गयी । लेकिन कुछ जगह बंद का आसर देखने मुंबई में बीईएसटी के 70 बसेस की तोडफोड कर दी ।
मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई 12 उड़ानें रद्द की गईं जबकि 235 में देरी हुई. बंद से मुंबई सहित पूरे राज्य में आम जनजीवन बाधित रहा. मुंबई में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुए. उपनगरीय हार्बर लोकल, मुंबई मेट्रो, सेवाओं को रोक दिया और पश्चिम रेल और मध्य रेल देरी से चल रही थी ।
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. प्रदर्शन के चलते राज्य में बस और रेल सेवा पर भी गहरा असर पड़ा है. महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर किए जा रहे प्रदर्शनों में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बसों और अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है ।
महाराष्ट्र में प्रदर्शनकारियों ने 180 से ज्यादा बसों को क्षतिग्रस्त किया. 110 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. महाराष्ट्र का बंद का आसर ट्रक चलाने वालों के ऊपर हुआ । अखिल भारतीय मोटर ट्रान्सपोर्ट काँग्रेस की जानकारी के अनुसार 2 हजार कोटी का नुकसान हुआ है । मुंबई गोवा महामार्ग, मुंबई पुणे महामार्ग पे भी प्रर्दशनकारियों गडियो की काच को फोड दिया ।
महाराष्ट्र में सब जगह बंद का आसर देखने मिला अहमद नगर, बीड, अकोला, नागपूर, वाशिम, जालना, औरंगाबाद ठाणे, नवी मुम्बई, पालघर, में देखने मिला एसटी की कम से कम 180 गडिया का नुकसान हो गया । में प्रदर्शनकारियों जबरदस्ती दुकाने बंद कर दी गयी । प्रकाश अम्बेडकर ने 4 बजे पत्रकार परिषद लेकर कहा बंद को हम लोगों पीछे लेते है ।
[स्रोत- बाळू राऊत]