सुबह-सुबह अपने दोस्तों रिश्तेदारों को गुड मॉर्निंग और गुड नाइट कहने वालों के लिए एक चौका देने वाली खबर सामने आई है. WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजने वालों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और इन्ही मैसेजों से इंटरनेट भरता जा रहा है. हाल ही में Google रिसर्च ने एक रिपोर्ट में बताया है कि इंटरनेट भारतीय लोगों के गुड मॉर्निंग मैसेजों से भरता जा रहा है अगर आंकलन की बात करें तो इन मैसेजों की संख्या इतनी है कि रोजाना 10 में से 3 भारतीयों के स्मार्ट फोन का स्टोरेज भर जाएगा.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौर में भारत के लाखो इंटरनेट यूजर्स है और इन यूजर्स में रोजाना हजारों ऐसे यूज़र होते हैं जो इंटरनेट से पहली बार जुड़ते हैं मगर भारत में नए यूजर्स का इंटरनेट की दुनिया में व्यवहार कुछ इस तरीके का होता है कि सुबह-शाम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को गुड मॉर्निंग और गुड नाईट के मैसेज भेजना नहीं भूलता और इसी आदत के चलते इंटरनेट गुड मॉर्निंग के संदेशों से बढ़ता जा रहा है.
वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट के अनुसार सिलिकॉन वैली के Google के ऑफिस में रिसर्च के दौरान पाया गया है कि भारत में स्मार्टफोन प्रभावित होने की एक अलग ही वजह है. रिसर्च के बाद गुड मॉर्निंग संदेश जैसी हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई जो स्मार्ट को प्रभावित करने का सबसे बड़ा कारण मानी जा रही है.
एक और रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 सालों में Google पर गुड मॉर्निंग इमेज के सर्च में 10 गुना इजाफा हुआ है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोग उन पिक्चर्स को ज्यादा डाउनलोड करना पसंद करते हैं जिन पर गुड मॉर्निंग संदेश या फिर कोई कोट लिखा होता है ऐसे इमेज का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लोग फोटो के साथ-साथ अपनी भावनाएं भी शेयर करने में अधिक रुचि रखते हैं यहां तक कि कंपनी का कहना है कि पिछले साल भारत में ऐसी इमेजेस डाउनलोड की संख्या 9 गुना ज्यादा बड़ी है.
गूगल ने रिसर्च के दौरान पाया कि भारतीय स्मार्टफोन यूजर का स्टोरेज इसी तरह के मैसेजों में फुल हो जाता है जिस कारण फोन के परफॉर्मेंस पर काफी इफ़ेक्ट पड़ता है. एक डाटा स्टोरेज फर्म वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन के हवाले से बताया गया है कि मैसेजों की संख्या इतनी है कि रोजाना 10 में से 3 भारतीय स्टोरेज के भर जाने जैसी समस्या से जूझ रहे हैं.
हाल ही में गूगल ने इस मामले के सोल्यूशन के लिए एक नया ऐप भी मार्केट में लांच किया जिसका नाम ‘फाइल्स गो’ है यह एक खास पैटर्न के मैसेजों को ऑटोमेटिकली डिलीट करने की क्षमता रखता है और Google अपने विशाल डेटाबेस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इस ऐप को काम करने की ट्रेनिंग दे रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर में इस ऐप को दिल्ली में इंट्रोड्यूस किया गया था और इस ऐप का भारतीयों ने खुले दिल से स्वागत किया तथा अभी तक भारत में इस ऐप के एक करोड़ से ज्यादा यूजर हो चुके हैं. अगर आप भी गुड मॉर्निंग और गुड नाइट जैसे मैसेजों से परेशान हो गए हैं और थक गए हैं उनको डिलीट करते करते तो आप प्ले स्टोर से ‘फाइल्स गो’ एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.