युवाओं में घूमने फिरने को लेकर काफी उत्साह होता है। युवाओं को एडवेंचरस ट्रिप अपनी ओर अधिक आकर्षित करते हैं। ट्रैकिंग, स्काई ड्राइविंग आदि युवाओं की पहली पसंद होती हैं। सितंबर से नवंबर तक कई सारे त्यौहार होते हैं जिनकी छुट्टियों में युवा कुछ एडवेंचर करने का प्लान करते हैं।
अधिकतर युवा इन दिनों लेह लद्दाख जाकर ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं। लद्दाख बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां एडवेंचर का असली आनंद लिया जा सकता है। अगर आपने भी छुट्टियों में कुछ एडवेंचर करने का प्लान किया है तो हम कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो आपके पास ट्रैकिंग के दौरान अवश्य होनी चाहिए।
1-: पर्याप्त मात्रा में पानी-: अगर आप ट्रैकिंग पर निकले हो तो आपके पास पर्याप्त मात्रा में पानी होना चाहिए। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी साथ लेकर नहीं चलेंगे तो आप डिहाइड्रेशन के शिकार हो सकते हैं, जो कि आपको ट्रैकिंग करने में असमर्थ भी कर सकता है।
2-: परफ्यूम और तौलिया-: अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रैकिंग में परफ्यूम और तौलिया का क्या काम, तो हम आपको बता दें कि कई बार ट्रैकिंग 1 दिन में खत्म न हो कर दो तीन दिनों तक चलती है, ऐसे में अपने शरीर से पसीना पौछने के लिए व शरीर की दुर्गंध को दूर करने के लिए तौलिया और परफ्यूम अवश्य साथ ले कर जाएं।
3-: टिफिन बॉक्स-: ट्रैकिंग प्रारंभ करने से पहले अपने बैग में टिफिन बॉक्स भी साथ रखे, जिसमें उर्जा प्रदान करने वाली कुछ खाने की वस्तुयें जैसे- ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट , ग्लूकोन डी इत्यादि, जो कि आपके शरीर को ऊर्जा की कमी महसूस नहीं होने देंगे और आप ट्रैकिंग का मजा उतने ही अच्छे से ले पाएंगे।
4-: सेफ्टी का सामान-: पहाड़ों पर एडवेंचर करने निकले हैं तो जाहिर है कि आप के पास सुरक्षा उपकरण भी होने आवश्यक है जैसे- रस्सी, कुल्हाड़ी, तंबू लगाने का सामान, स्लीपिंग बैग इत्यादि जिससे कि आप पहाड़ों पर टेंट लगाकर रात बिता सके जो कि जंगली जानवरों और मौसम के प्रकोप से आपकी सुरक्षा करेगा।
5-: रात में तंबू में जाने से पहले कर लें आवश्यक कार्य –: ट्रैकिंग या अन्य एडवेंचर करने के बाद थकान होना लाजमी है ऐसे में अपने तंबू में चैन की नींद सोने से पहले फ्रेश होना ना भूलेंं, क्योंकि रात में तंबू से बाहर निकलना थोड़ा डरावना हो सकता है तथा आपकी सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरनाक हो सकता है।