किसी भी वेबसाइट के लिए कितना Bounce Rate बेहतर होता है और इसे कैसे कम करे जानिए [SEO Tips]

kisi website ka bounce rate kaise kam kre

दोस्तों ये जानने से पहले कि किसी भी वेबसाइट के लिए कितना Bounce Rate सही रहता है उससे पहले हम जानते है कि Bounce Rate क्या होता है. अगर आपका अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप Alexa में जाकर Site को India Rank, Global Rank, Page per visitor और Bounce Rate जरूर चैक करते होंगे. शायद Bounc Rate को ज्यादा देख आप मन ही मन ख़ुश हो मगर ये Bounc Rate का ज्यादा होना आपके Blog या Website के लिए अच्छी बात नहीं है.

Blounce Rate का सीधासीधा मतलब यह है कि आपके Website या Blog पर कोई भी Visitor कितनी देर तक रुक रहा है. मतलब कोई Visitor आपके द्वारा की गयी Post को पढ़ने के बाद बिना किसी दूसरे पेज पर Visit किये बिना वेबसाइट से बाहर चला जाता है तो उसे Bounce Rate कहते है.
Bounce Rate उन Visitor का प्रतिशत है जो आपकी Website पर आते है और बिना किसी दूसरे पेज पर Visit किये बिना वेबसाइट से बाहर चले जाते है.

ये भी पढ़े : ये है भारत की टॉप 10 हिंदी न्यूज़ वेबसाइटें

अगर आपका Blog या Website नई है तो Bounce Rate का ज्यादा होना आम बात है मगर इसके विपरीत आपकी blog या Website पुराना है और Bounce Rate भी ज्यादा है तो आप कहीं न कहीं गलती कर रहे हो.
तो आइये जानते हैं कि किन-किन कारणों से Bounce Rate ज्यादा हो जाता है.

1 – अगर Visitor आपकी Website या Blog से तुरंत ही वापस जा रहे है तो आपके Post ज्यादा Interesting नहीं होना.
2 – आपकी Website का Design भी एक बड़ा कारण होता है, Bounce Rate ज्यादा होने का.
3 – आपके Arcticle की Heading भी Attractive ना होना.
4 – आपके Arcticle के बीच में Internal linking भी आपके Arcticle की सामग्री को मैच ना कर पाना.
5 – Heading के हिसाब से Content up to mark ना होना.
6 – Heading कुछ ओर और अंदर Content कुछ ओर होना.
7 – Website का Loading टाइम ज्यादा होना.

ये भी पढ़े : जानिए Google क्यों देगा आपको 1 मिलियन डॉलर

अगर आपकी वेबसाइट का Bounce Rate ज्यादा है तो Visitor कम हो रहे है और Visitor से ही आपके Blog या Website की Income होती है और अगर Visitor कम तो कमाई कम. एक छोटे से उद्हारण से आपको Bounce Rate को समझाता हूँ. मान लीजिये आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर 100 विजिटर आते है और आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट 40% है तो 40 ऐसे विजिटर है जो बिना किसी दूसरे पेज पर विसिट किये वेबसाइट से बाहर चले गये.

कितना Bounce Rate वेबसाइट या ब्लॉग को बेहतर बनाता है.

1%-10%
अगर किसी Website या Blog का Bounce Rate 1% से 10% के बीच है तो ये Blog और Website दुनियाँ के सबसे कामयाब ब्लॉग और वेबसाइट है.

10%-40%
इतने Bounce Rate तक की वेबसाइट भी बेहतर वेबसाइट में गिनी जाती है.

40%-70%
लगभग 75% Websites का Bounce Rate 40% से 70% के बीच में ही होता है. मगर इसको घटाया वो भी कुछ आसान से टिप्स को इस्तेमाल करने के बाद.

आइये आपको बताते है कुछ टिप्स जो आपकी Website के Bounce Rate को कम करने में कारगर सिद्ध होंगे.

  • Page Load Time
    अगर आपकी वेबसाइट का पेज लोड टाइम ज्यादा है तो विजिटर पेज खुलने से पहले ही आपकी वेबसाइट को बंद कर देगा. तो इसे जितना काम हो सके उतना कम करने की कोशिश करे. आपको बताते है कि किसी वेबसाइट या ब्लॉग का Page Load Time कितना होना चाहिए.
    Page Load Time
    1 सेकन्ड से काम है तो Perfect है.
    1 सेकन्ड से 3 सेकन्ड के बीच है तो Above average है.
    3 सेकन्ड से 7 सेकन्ड के बीच है तो Average है.
    7 सेकन्ड से ऊपर है तो Very Poorपेज लोड टाइम perfect या Above average होना चाहिए. पेज लोड टाइम का ज्यादा होने का सबसे बड़ा कारण वेबसाइट या ब्लॉग में ज्यादा साइज कि इमेज का इस्तेमाल करना है. इसलिए Visitor को खुश करने के लिए लिमिटेड साइज की इमेज का इस्तेमाल करे.

ये भी पढ़े : फेसबुक से जुड़े 27 ऐसे फैक्ट जिन्हे आप नहीं जानते

  • Website का डिज़ाइन अच्छा होना
    जितना ज्यादा हो सके आप ब्लॉग या वेबसाइट को User friendly बनाये. मतलब वेबसाइट को ऐसा डिज़ाइन किया जाये कि यूजर Attract हो इसमें आपको Color Combination और Text size का खास ख्याल रखना होगा. लिंक आपको कहा देने है. जितना ज्यादा अच्छा वेबसाइट का डिज़ाइन होंगे visitor उतने ज्यादा attract होंगे. बैनर ऐसे हो कि विजिटर उन बैनर को क्लिक किया बिना रुक न पाए.
  • Internal link
    यह सीधी सी आपको एक बात याद रखनी है कि जो दिखेगा वो ही बिकेगा. आपका जो भी content है उसी से related लिंक ही उस content के बीच में दे. जिससे विजिटर दूसरे पेज पर जरूर जायेगा और आपकी वेबसाइट का Bounce Rate कम होने लगेगा. ध्यान रहे आप का लिंक हमेशा दूसरे पेज में ही खुलना चाहिए क्योकि कभी कभी उसी पेज में लिंक खुलना यूजर के लिए खीज पैदा करता है.
  • Title पर दे खास धयान
    सबसे जरूरी है आपके कंटेंट का Title. किसी भी आर्टिकल का Title जितना अच्छा होगा उसे लोग उतना पढ़ेंगे. जब तक आपके टाइटल में दम नहीं होंगे तब तक आप विजिटर को attract नहीं कर पाएंगे. अगर टाइटल अच्छा होगा तो आप ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते है. वाकई बचा काम आपकी internal linking कर देगी.
  • Content Quality
    थोड़ा कीजिये पर अच्छा कीजिये. इसका मतलब आप वेबसाइट पर जो भी काम करे उसमे एक क्वालिटी को बनाये रखे इससे आप विजिटर का विश्वास जीत सकते है. अगर आप टाइटल कुछ ओर तथा अंदर कुछ ओर दिखाएंगे तो Visitor जल्दी ही आपकी वेबसाइट पर आना छोड़ देंगे. इसलिए भले ही टाइम लगे पर Content Quality का विशेष ख्याल रखे.
  • Mobile friendly
    आज सबसे ज्यादा इंटरनेट मोबाइल के माध्यम से इस्तेमाल किया जा रहा है तो आप जितना हो सके अपने Blog या Website के template को मोबाइल फ्रेंडली बनाये.
  • Feedback
    अगर हो सके तो आप समय समय पर कोई Event या Campaign के माध्यम से यूजर से फीडबैक ले कि उनको क्या परेशानियो का सामना करना पद रहा है आपके Blog या Website पर.

अगर आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी जानकारी हो जो हम बता नहीं पाए वो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.