डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की कथित रूप से बेटी हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हनीप्रीत को कल मतलब बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 25 अगस्त से फरार हनीप्रीत कहां छुपी बैठी थी इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पाई. उन्होंने मंगलवार को एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू दिया और अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया.
अपने इंटरव्यू में हनीप्रीत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके ऊपर लगाया गया देशद्रोह का आरोप सरासर गलत है ना ही मेरा दंगों में कोई हाथ है और ना ही किसी और अप्रिय गतिविधि में. मुझे कोर्ट ने ही परमिशन दी थी कि मैं हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने पापा के साथ कोर्ट जा सकती हूं.
We have arrested #Honeypreet and we will produce her in court tomorrow: Panchkula Police Commissioner pic.twitter.com/1Q6jjG0sUD
— ANI (@ANI) October 3, 2017
जब उनसे पूछा गया कि वह अब तक मीडिया या पुलिस के सामने क्यों नहीं आए तब उन्होंने कहा कि वह डर गई थी उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं. उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार से मेरे और मेरे पापा ( बाबा राम रहीम) के रिश्ते को उछाला गया है उससे मेरा दिल सहम गया और मैं कुछ सोच नहीं पा रही थी मेरी मानसिक स्थिति का कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि मेरे ऊपर क्या बीत रही है
[ये भी पढ़ें: प्रशासन की नाकामी को बयाँ करता, आसमां में उठता काला धुआँ]
सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि क्या एक बाप अपनी बेटी के सर पर हाथ नहीं रख सकता, क्या एक बेटी अपने बाप को लाड नहीं करती. और अगर मैं कोर्ट तक अपने पापा के साथ गई तो मैं केवल अपनी बेटी होने का फर्ज निभा रही थी और सोशल मीडिया में जिस तरह की बातें हो रही हैं वह सब गलत है.
जानकारी के अनुसार कल हनीप्रीत को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिस पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि हमने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं