हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा है अभी दो घंटों की बात करें तो संपूर्ण हिमाचल प्रदेश में 13.72 प्रतिशत मतदान रहा है. जैसे जैसे दिन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे मतदान करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य में 68 सीटों के लिए मतदान होना है और BJP सभी 68 सीटों से चुनाव लड़ रही है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 62 विधायकों सहित 337 उम्मीदवार अपना नसीब आजमा रहे हैं.थोड़ी देर पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील की कि “आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है. मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें.”
आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश में मतदान का दिन है। मेरी विनती है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें। Urging people of Himachal Pradesh to vote in recrod numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 9, 2017
13.72% polling recorded in first two hours of #HimachalPradesh elections
— ANI (@ANI) November 9, 2017
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही अपने-अपने राग गुनगुना रही है. प्रेम कुमार धूमल का दावा है कि BJP, 60 से ज्यादा सीटों पर जीत दायर करेगी तो वही कांग्रेस की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह जीएसटी और नोटबंदी जैसे बड़े फैसलों को लेकर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि जनता बीजेपी के सख्त खिलाफ है.
दोनों ही पक्षों के प्रत्याशियों ने अपना अपना मतदान किया हमीरपुर में BJP से सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल तथा बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अपना वोट डालकर जनता से अपील की कि वह अपना मतदान करें.
Hamirpur: BJP's chief ministerial candidate Prem Kumar Dhumal and BJP MP from Hamirpur Anurag Thakur cast their votes. #HimachalPradeshElections pic.twitter.com/pNxe6IzYu0
— ANI (@ANI) November 9, 2017
शिमला में कांग्रेस से सीएम पद के उम्मीदवार वीरभद्र सिंह तथा उनके बेटे विक्रमादित्य ने भी अपना अपना मतदान किया और बहुमत से जीत हासिल करने का दावा भी किया है.
#HimachalPradeshElections Virbhadra Singh and his son Vikramaditya cast their votes at a polling booth in Shimla. Virbhadra Singh says the Congress party will be victorious with full majority pic.twitter.com/CKm4rxorbo
— ANI (@ANI) November 9, 2017
कौन अपने दावों की ताल ठोक पायेगा इसका पता तो 18 दिसंबर को ही चलेगा