क्या आपने देखा है कंगना राणावत का घर, अगर नहीं तो देखें तस्वीरें

Have you seen Kangana Ranaut house

कंगना राणावत इस ज़माने की ऐसी अदाकारा है जिन्होंने अपने दम पर कई फिल्मों को सफलता दिलाई है. इतना ही नहीं कंगना ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी राय किसी के सामने भी रखने में बिलकुल भी नहीं सोचती है. जो उनके मन में आता है बोल देती है और अगर देखा जाए तो उनके इस घर की तस्वीरे देखकर यही कहा जा सकता है की उनका यह घर कंगना की इमेज पर बिलकुल सही बेठता है. बता दें कि आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया अपनी आगामी इश्यू में मुबंई के खार स्थित कंगना के चार बीएचके घर को फीचर करने वाला है.

लेकिन इससे पहले आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया की तरफ से कंगना के घर की कुछ तस्वीरें हमारे बीच आ चुकी है. इन तस्वीरों देखकर आप देखते ही रह जाएँगे आखिर ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि यह है भी तो कंगना का जी हाँ आपको इनका घर किसी सपने से कम नाह लगेगा. कंगना ने अपना यह घर साल 2013 में खरीदा था. इतना ही इस घर की फ्लोरिंग काफी महंगे मार्बल लगा कर की गयी है. कंगना के इस खुबसूरत घर को विकास बहल की डिजाइनर पत्नी रिचा ने किया है.

बात करें उनके इस घर की तो घर का मेन गेट नीले रंग का है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने कहा है कि आप जानते है कि इसमें नीले, हरे और नांरगी रंग का घर है जिसमें लाल रंग का दरवाजा है और देखने में यह काफी आकर्षक है. कंगना के पुरे घर में कई तरह की पेंटिंग लगी हुई है. घर में एक डाइनिंग टेबल भी है. कंगना के घर की दीवारों का रंग बेहद सुंदर और आकर्षक है. घर तो इतनी अच्छी तरह से डेकोरेट किया है की कंगना का घर किसी महल से कम नहीं है. इसके अलावा कगना की दो तस्वीरे भी है. एक तस्वीर में कंगना डाइनिंग टेबल के साथ कड़ी हुई और दूसरी तस्वीर में कंगना काले रंग के सोफे पर लेटी हुई है. बता दें इन तस्वीरों की सिमॉन वॉटसन ने खींचा है.

हालही में कंगना की फिल्म रंगून आई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा खास कमल नहीं दिखा पाई. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया था. इसके अलावा कंगना हंसल मेहता की फिल्म सिमरन में नजर आने वाली है. इस फिल्म में कंगना एक एनआरआई गुजराती लड़की के किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग एटलाण्टा में हुई है और फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मुबंई में ही एक पार्टी भी रखी गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.