राजगढ़(सादुलपुर) तहसील के गांव तांबाखेड़ी में विधायक मनोज न्यांगली ने विधायक कोटे से बलौदा की ढाणी में विधुतीकरण के उदघाटन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणजनो को सबोधित करते हुए कहा कि मै हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए तत्तपर रहा हूँ और आगे भी विकास लिए तत्तपर रहूगा। आगे बोलते हुए विधायक न्यागली ने कहा मुझे आवाम की ताकत ने विधायक बनाया है, मुझे आवाम की वजह से विधानसभा में जाने का मौका मिला है,इसलिए मै हमेशा आवाम के हित की बात को ही सोचता हूं।भाजपा पर किया अप्रत्यक्ष रूप से शब्द प्रहार
इस मौके पर विधायक न्यागली ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टी लोगो को अच्छे दिन के लुभावने वादे देकर चुनाव जीत जाती है। पर उसके अच्छे दिन नही आते है। जब आवाम उनके पास अपनी परेशानी लेकर जाती है तो वो किसी न किसी बात का बहाना लेकर उनकी बात को ताल देते है। पर मै ऐसा नही कर सकता मेरी ताकत आवाम है,मै हमेशा उसके साथ खड़ा रहूगा। अपना वक्तव्य जारी रखते हुए कहते है,की मै आप लोगो से विनीति करता हु ऐसे लुभावने वादों के चक्कर में न आये एवम सरल, स्वभाव और धरातल के नेता को ही चुने।लोगो ने किया आभार व्यक्त
कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने ढाणी को विधुतकरण से जोड़ने के लिए विधायक न्यागली का धन्यवाद किया एवम सिद्धमुख नहर के लिए उनकी भूख हड़ताल के लिए भी धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में हनुमानप्रसाद जी प्रजापत, विधायक मनोज न्यांगली, तांबाखेड़ी सरपंच प्रतिनिधि सुरेश जी पुनिया, ढिगारला पंचायत सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह ,एडवोकेट हरदीप जी, बलवीर जी मेघवाल
के साथ गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
स्रोत- विनोद रुलानिया