हरमनप्रीत कौर ने आज भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को सँभालते हुए जीत का आगाज कर दिया है. भारत की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही. भारत की ओर से ओपनिंग करने आयी स्मृति मंधना ओर पूनम राउत की बल्लेबाजी ने खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया ओर भारत ने अपना पहला विकेट मात्र 6 रन पर स्मृति मंधना के रूप में खोया.
फिर बल्लेबाजी करने आयी भारतीय कप्तान मिताली राज ने पारी को सँभालने की कोशिश की मगर जल्द ही पूनम राउत ने उनका साथ छोड़ दिया और 35 रन भारत ने दूसरा विकेट भी खो दिया. अब सारा जिम्मा कप्तान और हरमनप्रीत कौर ने लिया और तीसरे विकेट के लिए 64 की साझेदारी की और अच्छी फॉर्म में चल रही मिताली आज 36 रनों का साथ दे पायी .
मगर दूसरी और हरमनप्रीत कौर ने अपने समझदारी और कार्यकौशल का अच्छा प्रदर्शन दिखाया और 115 गेंदों में 171 रनों की शानदार पारी खेली, जिनमे उनके 20 चौक्के और & छक्के शामिल है. 171 रनों की शानदार पारी के साथ आस्ट्रेलिया को 282 रनों का लक्ष्य दिया