गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दर्ज करने की आज आखिरी तारीख है इसलिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट बीती रात जारी कर दी है. इस लिस्ट में 76 प्रत्याशियों को अपना भाग्य आजमाने का मौका दिया गया है मगर इस लिस्ट के जारी होते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बवाल मच गया क्योंकि मौजूदा कई विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है जिस कारण कांग्रेस कार्यालय पर जगह-जगह तोड़फोड़ की गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस क्षेत्र उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 20 नाम पाटीदारों के हैं साथ ही 7 महिलाओं को चुनावी क्षेत्र में उतारा गया है तथा 22 विधायकों को रिपीट किया गया है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के दामाद प्रनंजय दित्य परमार को लूनावडा से मैदान में उतारा गया है.
Congress releases third list of 76 candidates for #GujaratElection2017
— ANI (@ANI) November 26, 2017
साथ ही 4 विधायकों (ज्योतिभाई पटेल, दर्शीभाई खानपुरा, हीराभाई पटेल और नटवरसिंह ठाकोर) को टिकट न दिए जाने से पार्टी में जगह-जगह बवाल हुआ कई जगह गाड़ियां जलाई गई और कई ऑफिस में कुर्सियां भी तोड़ी गई इतना ही नहीं गांधी नगर में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत का पुतला जलाया और नारेबाजी की.
Congress workers vandalised property at party office over ticket distribution issue in Gandhinagar yesterday #GujaratElections2017 pic.twitter.com/bDRNJP1Jlr
— ANI (@ANI) November 27, 2017
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने के लिए दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी क्योंकि उन्होंने गुजरात के बड़गांव से चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया मगर कांग्रेस इस सीट पर मनीभाई बाघेला को मैदान में उतारना चाहती है जो एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं मगर दलित नेता जिग्नेश मेवाणी के ऐलान से कांग्रेस की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ चुकी हैं.
हालांकि पार्टी के अंदर का विरोध कम करने के लिए कई 10 से ज्यादा विधायकों को फोन पर उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगाने की जानकारी भी थी मगर पार्टी के अंदर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है जो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है.