हम सभी जानते हैं दोस्तों गुजरात चुनाव को अब ज्यादा दिन शेष नहीं है 9 दिसंबर को गुजरात चुनाव का पहला चरण समाप्त हो जाएगा इस चरण में 89 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. गुजरात चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है इस लिस्ट में 28 उम्मीदवारों के नाम शामिल है गौरतलब यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी ने अपने तीन मंत्रियों (जल संसाधन मंत्री नानू वनानी, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री जयंती कवाडिया व कृषि मंत्री बल्लभ वघासिया) सहित 14 वर्तमान MLA के नाम शामिल नहीं किये.
आइए जानते हैं इस तीसरी लिस्ट में किन-किन के नाम शामिल है-
बीजेपी द्वारा जारी इस लिस्ट में 28 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इससे पहले BJP अपने प्रत्याशियों की 2 लिस्ट जारी कर चुकी है. बीजेपी द्वारा जारी पहली लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम थे तथा दूसरी लिस्ट में 36 प्रत्याशियों के नाम शामिल थे. पहली लिस्ट जारी होने के बाद गुजरात में भाजपा कार्यालय पर काफी बवाल काटा जिस को समझाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को शिरकत करनी पड़ी थी.