ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC एक बेहद खुशखबरी वाला तोहफा लेकर आया है अब IRCTC टिकट बुकिंग करने वालों को घर से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से घर जाने के लिए जद्दोजहद करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि IRCTC ने यात्रियों को घर से स्टेशन पहुंचाने के लिए कैब सर्विस देने की पहल शुरू कर दी.जी हां, IRCTC और कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी OLA की साझेदारी हो चुकी है यात्रियों को टिकट बुक करने के साथ ही इस सुविधा का फायदा उठाने का भी मौका मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल दोनों के बीच 6 महीने की साझेदारी की है. जिसके तहत रेलयात्री आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप या फिर वेबसाइट से ही कैब बुक कर सकते हैं.
[ये भी पढ़ें: खुशखबरी: अब अपना रेलवे कन्फर्म टिकट कर सकते हैं किसी और को ट्रांसफर]
इतना ही नहीं यात्री 7 दिन पहले भी कैब की एडवांस बुकिंग कर सकते हैं इसके लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा ओला और आईआरसीटीसी आउटलेट से भी कैब बुक कर सकते.
IRCTC ऐप्प या वेबसाइट से कैब बुक करने के लिए रेल यात्रियों को वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा सर्विस सेक्टर में क्लिक करने के बाद ‘बुक ए कैब’ के ऑप्शन पर क्लिक करना और अपने इच्छानुसार कैब का चुनाव कर सकते हैं और आपकी बुकिंग कंफर्म हो जाएगी.