दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल 2018 का चैंपियन बनाकर गौतम गंभीर लेना चाहते हैं सन्यास

आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान व बतौर बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल का टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है. गौतम गंभीर आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस बार नीलामी में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2 करोड़ में खरीदा है. गौतम गंभीर चाहते हैं कि दिल्ली आईपीएल 2018 में चैंपियन बने और इसके साथ ही वह आईपीएल टूर्नामेंट को अलविदा कहना चाहते हैं.Gautam Gambhir in DD IPL.

जहां से शुरुआत की वही खत्म करना चाहते हैं

जब 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पहले सीजन में दिल्ली की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया था उसके अगले सीजन में उन्हें दिल्ली का कप्तान भी बनाया गया उसके बाद नीलामी में कोलकाता की टीम ने उन्हें खरीद लिया था जहां उन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता की टीम को दो बार चैंपियन बनाया और अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया.

वहीं कोलकाता ने गौतम गंभीर को इस साल नजरअंदाज किया और उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखा ऐसे में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने पुराने खिलाड़ी और कप्तान को 2 करोड रुपए की धनराशि देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया जबकि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी ऐसे में गौतम गंभीर के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है और उन्होंने इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभाने के लिए अपनी कमर कस ली है.

गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली की टीम आईपीएल 2018 में सबसे संतुलित दिख रही है ऐसे में हमारा चैंपियन बनना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है किंतु हम कोशिश करेंगे कि इस मुश्किल काम को हम आसान बनाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.