भारतीय टीम के खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का दो बार खिताब जिताया है इसके बावजूद आईपीएल 2018 में कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया जबकि उनकी पुरानी टीम दिल्ली ने उन्हें ऑक्शन 2018 में 2 करोड रुपए देकर खरीदा और उन्हें कप्तान भी बनाया. पंजाब के खिलाफ पहले ही मैच में गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया और डेविड वॉर्नर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
डेविड वॉर्नर के 36 अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की
टॉस हारकर दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया जिसमें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो असफल रहे और 4 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए इसके बाद गौतम गंभीर ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की शानदार पारी खेली इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर का 36वां अर्धशतक पूरा किया. गौतम गंभीर ने डेविड वॉर्नर के आईपीएल इतिहास के 36 अर्धशतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली, डेविड वॉर्नर ने 36 अर्धशतक पूरा करने के लिए 114 मैच खेले हैं जबकि गौतम गंभीर ने 36 अर्धशतक बनाने के लिए 149 मैचों का सहारा लिया है.
दिल्ली डेयरडेविल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए जवाब में पंजाब की टीम ने 7 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों में फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. लोकेश राहुल ने आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया, इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए.