गन्नौर में सफाई न होने के कारण नालियां भर जाती है और गंदा पानी बाहर निकलता रहता है जो रोड पर आ जाता है जिससे आने जाने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है यह बहुत गंदा पानी है इससे बहुत तेज गंदगी की स्मेल आती है लेकिन लोग मजबूर हो कर रह रहे हैं और इस गंदे पानी से बहुत से मच्छर पैदा हो जाते हैं जिनकी वजह से कई बीमारियां फैलती है.
लेकिन गन्नौर वासी भी क्या करें यह गन्नौर वासी कई बार कंप्लेंट कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की नहीं सुन रहा है यह फिर भी मेहनत करके उस पानी को निकालने की कोशिश करते हैं खुद नालियों की सफाई करते हैं लेकिन पानी ज्यादा गंदा होने की वजह से कई बच्चों के पैरों में एलर्जी भी हो चुकी है लेकिन वह 2 दिन के बाद फिर से वही बात हो जाती है नालियां भर जाती है और यह बीमारी में रहते हैं बीमार होने से बहुत से इनके पैसे लग जाते हैं और इनके पास कोई आय का साधन नहीं है यह बेचारे मजबूर होकर अपने शरीर की रक्षा के लिए मच्छरदानी और भी कई प्रकार की सेफ्टी करते हैं परंतु प्रशासन के सामने यह मजबूर है क्योंकि प्रशासन इनकी सुन नहीं रहा है.
स्थानीय लोगो ने कई बार लिखित में शिकायत दी है लेकिन उस शिकायत का कोई भी समाधान नहीं हुआ है ना ही कोई कर्मचारी इनके पास समाधान के लिए आया है और ना ही इन्हें कोई दिलासा दिया गया परंतु यह गन्नौर वासी करें भी तो क्या प्रशासन इतनी ज्यादा लापरवाही से काम कर रहा है इतनी लापरवाही से काम करना गन्नौर वासियों के लिए मुसीबत बना हुआ है बच्चों को और बड़ों को बीमारियां घेर रही है और सारा पैसा डॉक्टर के पास जा रहा हैं.
इनकम का साधन ना होने के कारण इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है 24 घरों के अंदर कुछ व्यक्ति काम करते हैं लेकिन रात में जब घर आते हैं तो उनको नींद भी नहीं आती ऊपर से गंदी स्मेल और इतने ज्यादा मच्छर होने की वजह से बहुत ही ज्यादा प्रॉब्लम हो रही है मेरा इस रिपोर्ट के माध्यम से प्रशासन से अनुरोध है कि कृपया करके ऐसी स्थिति से निपटा जाए और ऐसा बंदोबस्त किया जाए कि फ्यूचर में ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े.
[स्रोत- सहदेव शर्मा]