हरदोई- कल दोपहर अज्ञात कारणों से गेँहू की खडी फसल में आग लग जाने से करीब पचास बीघा से अधिक फसल जालकर राख हो गई आग लगने के कारणो का पता नही चल सका है। फायर बिग्रेड और ग्रामीणो ने बडी मशकत करके आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग ने अपनी गिरफ्त में करीब 50 बीघा गेँहू की फसल को ले लिया था।
बताते चले की मामला सुरसा थाना क्षेत्र के बिलग्राम देवरिया रोड के कुतुबपुर गाँव में भीषण आग लगने से आज किसानो की खड़ी गेहू की फसल जल कर राख हो गई मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ पहुची और आनन फानन में आग पर काबू पा लिया। फिर भी जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची थी तब तक फसल जल कर राख हो गई थी।
मौके पर पुलिस पहुच कर आग बूझाने में ग्रामीणो की मदद की। ग्रामीणो ने आस पार के खेतो में पड़ी कटी और बोझो में बंधी फसल को बचाने के लिये उससे समेट दिया जिससे कटी और बंधी पडी फसल को किसानो ने बचा लिया लेकिन शेष खड़ी फसल जल कर राख हो गई है खबर लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुचा था।
आग की लपटे इतनी भयानक थी की लोगो की लपटे देख कर चीखे निकल पडी कोई किसी को कुछ नही बता पा रहा था कि आखिर घटना कैसे घटित हुई आग किसी ने लगाई है या कोई अन्य कारणों से आग लगी है फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]