फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर देश में कई जगह पर विरोध हो रहा है यह विरोध अब बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. फिल्म पद्मावती का विरोध जताते हुए, जयपुर के पास स्थित नाहरगढ़ किले पर एक युवक का शव लटका दिया गया और नीचे धमकी भरा संदेश लिखा गया है जिसमें लिखा है “हम पुतले जलाते नहीं, लटका देते हैं”.
[Image Source: ANI]
अब तक है विरोध केवल विज्ञापनों और बातचीत पर ही अटका हुआ था मगर आज इस विरोध में एक खतरनाक मोड़ ले लिया है. जहां सब लटकाया गया वही पत्थरों पर धमकी भरा संदेश लिखकर चेतावनी भी दी.
#Rajasthan: Body found hanging at Nahargarh Fort in #Jaipur, threat note on rocks also seen #Padmavati pic.twitter.com/sSx9ONhF7D
— ANI (@ANI) November 24, 2017
नाहरगढ़ किला, जो कि जयपुर में स्थित है उसके पास एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना की सारी जानकारी ब्रहमपुरी थाने में दी गई. शिकायत मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. इस हत्या की वजह फिल्म ‘पद्मावती’ का विरोध साफ साफ नजर आ रही है. जहां हत्या हुई वह एक टूरिस्ट इलाका है और आये दिन वहां पर टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है.
#BREAKING | Hanging dead body found in Jaipur’s Nahargarh fort main gate; a message 'Padmavati ka virodh' written next to the body pic.twitter.com/xo1rAKJuwn
— News18 (@CNNnews18) November 24, 2017
मृतक की पहचान कर ली गई है पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक के शव से आधार कार्ड मिला है जिस पर उसका नाम चेतन है और उसी के आधार पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी एक नेता द्वारा दीपिका पादुकोण का सर काटने को लेकर इनाम जारी करने वाली बातें भी सामने आ चुकी है.